यूपी@7 : इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, एक साथ 22 जिला जजों का तबादला, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Nov 09, 2024 19:16

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 22 जिला न्यायाधीशों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न जिलों में तैनात न्यायाधीशों को नए पदों पर भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश के 22 जिला न्यायाधीशों के स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 22 जिला न्यायाधीशों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न जिलों में तैनात न्यायाधीशों को नए पदों पर भेजा गया है। इस क्रम में सहारनपुर की जिला एवं सत्र न्यायाधीश बबीता रानी को शाहजहांपुर, शाहजहांपुर के जिला जज भानु देव शर्मा को मुरादाबाद और रायबरेली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण सक्सेना को सहारनपुर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, मैनपुरी के जिला जज सुधीर कुमार पंचम को बरेली भेजा गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बहराइच में बड़ा सड़क हादसा 
बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र स्थित सरिया मिल के पास हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की इलाज के दौरान मौत हुई। सभी मृतकों के शवों को रिसिया थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। घटना के अनुसार, बहराइच से सरिया मिल होते हुए अपने घर जा रहे बाइक सवारों को एक ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मामा और भाइयों ने युवती की ली जान
मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां 27 वर्षीय युवती की हत्या उसके सगे मामा भारतवीर और उसके दो बेटों ने गोली मारकर कर दी। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे। तभी पुलिस ने पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। मेरठ के बहसूमा थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त निवासी हिमांशी (27) पिछले 18 माह से खतौली के गांव रसूलपुर कैलोरा में अपने मामा भारतवीर के घर रह रही थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सरिया लदे ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत
काकोरी के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार रेवरी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार ट्रक में फंसकर लगभग 100 मीटर तक घसीटती चली गई। इस दुर्घटना में तीन युवकों की जान चली गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। यूपीडा के कंट्रोल रूम ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे पांच लोगों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की सभा
खैर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में महौल बनाने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बंटेंगे तो कटेंगे की बात दोहराते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला किया। इतना ही नहीं अलीगढ़ विश्वविद्यालय में अल्पसंख्यक स्वरुप को लेकर भी बड़ी बात कह दी। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण कर एएमयू को टक्कर देने की बात कही। इस दौरान सीएम योगी ने जय श्री राम के नारे से अपना भाषण शुरू किया तो भाषण के अंत में भी श्री राम के नारे लगाए। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

गंगा स्नान मेले को लेकर यशवीर महाराज की चेतावनी
मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ पर आयोजित कार्तिक गंगा स्नान मेले को लेकर योग साधना यशवीर महाराज के पोस्टर वायरल हो रहे हैं। इन पोस्टरों में यह चेतावनी दी गई है कि "मेले में मुस्लिम व्यक्ति हिंदुओं की पूजा का सामान न बेचे।" साथ ही, यह भी कहा गया है कि यदि किसी मुस्लिम व्यक्ति को पूजा का सामान बेचते हुए पकड़ा गया, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और उसे मेले से बाहर कर दिया जाएगा। पोस्टर मेले में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सहारनपुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पंचकूला हाईवे पर ट्रक चालक और क्लीनर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े एक ट्रक चालक और उसके क्लीनर की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पंचकूला हाईवे पर नांगल थाना क्षेत्र के लाखनोर बाईपास पर हुई। दो लोगों की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read