यूपी@7 : पीएम मोदी ने किया नमो भारत कॉरिडोर के नए खंड का उद्घाटन, अमरोहा में युवक ने छात्रा का दबाया गला, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Jan 05, 2025 19:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के बीच 13 किलोमीटर लंबे नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त खंड का उद्घाटन किया। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

पीएम मोदी ने किया नमो भारत कॉरिडोर के नए खंड का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के बीच 13 किलोमीटर लंबे नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त खंड का उद्घाटन किया, जिससे हाईस्पीड यातायात का एक नया युग शुरू हुआ। इस उद्घाटन के बाद, नमो भारत कॉरिडोर का परिचालन 55 किलोमीटर तक बढ़ गया है, जिसमें 11 स्टेशन शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन की सवारी की और 'नमो भारत - यात्रा राष्ट्र निर्माण की' फोटो प्रदर्शनी का दौरा किया। उन्होंने यूपीआई प्रणाली से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी खरीदा और यात्रियों से बातचीत की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

युवक ने बीच सड़क छात्रा का दबाया गला
अमरोहा के गजरौला इलाके में एक युवक ने मेडिकल की छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने छात्रा का गला उसी के दुपट्टे से घोंटने की कोशिश की। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह छात्रा को बचाया। घटना का वीडियो भी कई लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया। युवक ने वहां मौजूद भीड़ के सामने दावा किया कि वह छात्रा से चार साल से प्यार करता है और उसे किसी और का नहीं होने देगा। भीड़ इकट्ठा होते देख आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में दो आईपीएस अफसरों का तबादला
प्रदेश सरकार महाकुंभ की तैयारी में जुटी हुई है, जिसमें 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, यूपी पुलिस के कई वरिष्ठ अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी सिलसिले में, सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। वैभव कृष्ण को पुलिस उपमहानिरीक्षक महाकुंभ मेला, प्रयागराज का पद सौंपा गया है, जबकि सुनील कुमार सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात एवं सड़क सुरक्षा मुख्यालय उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात किया गया है। दोनों अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय युवक शत्रुघ्न की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में बाइक पर सवार दूसरा किशोर, 15 वर्षीय आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मंदिर की जमीन पर मजार बनाने का आरोप
यूपी के कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र स्थित उमरन गांव में मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर मजार बनाए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग जांच करने पहुंचे, तो अवैध कब्जेदारों ने गाली-गलौच की और स्थिति बिगड़ गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ। हिंदू संगठन ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर तनाव बढ़ गया है और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

जौनपुर के दुगोली गांव में बिजली चेकिंग टीम पर हमला
जौनपुर जिले के बादलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दुगोली गांव में दो दिन पहले बिजली चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला किया गया। आरोप है कि एक दबंग ग्रामीण ने अवैध रूप से बिजली की कटिया डालकर बिजली का उपयोग किया था और जब बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी करने के लिए गांव में प्रवेश किया तो उस व्यक्ति ने विरोध में टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम पर ईंट पत्थर फेंक कर हमला किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read