किसानों का दिल्ली कूच आज : महामाया फ्लाईओवर के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन, 12 बजे से जुटेंगे आंदोलनकारी, इन रास्तों से बचें

UPT | किसान आंदोलन के चलते रास्ते डायवर्ट

Dec 02, 2024 09:35

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हजारों किसानों ने सोमवार को दिल्ली कूच का एलान किया है। इससे पहले रविवार को ग्रेटर नोएडा के किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच करीब तीन घंटे तक चली वार्ता किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी।

Noida / Delhi News : संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हजारों किसानों ने सोमवार को दिल्ली कूच का एलान किया है। किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांवों से एकत्र होकर दिल्ली जा सकते हैं। दोपहर 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के पास किसानों का जमावड़ा होगा। 

डायवर्जन प्लान तैयार
ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए एक विस्तृत डायवर्जन योजना तैयार की है। एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर यातायात के मार्ग बदल दिए जाएंगे। वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा ताकि भीड़ कम हो सके। सेक्टर-128, सेक्टर-94, कालिंदी कुंज और अन्य मार्गों पर ट्रैफिक को मोड़ा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकतानुसार डायवर्जन योजना को लागू किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कई थानों की पुलिस और पीएसी बल को तैनात किया जाएगा। चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कई चेक पॉइंट बनाए जाएंगे। पुलिस किसानों के विभिन्न समूहों को अलग-अलग रोकने की रणनीति भी तैयार कर रही है।

तीन घंटे बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला
रविवार को ग्रेटर नोएडा में किसानों और प्राधिकरण अधिकारियों के बीच तीन घंटे तक वार्ता हुई। बैठक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची और किसानों ने अपनी मांगों पर अडिग रहने का निर्णय लिया। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी और कई वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

ये हैं किसानों की मांगें 
किसानों की प्रमुख मांगें भूमि अधिग्रहण कानून से संबंधित हैं। उन्हें गोरखपुर में दिए गए चार गुना मुआवजे की तरह ही मुआवजा चाहिए। किसानों का कहना है कि पिछले 10 सालों से सर्किल रेट में वृद्धि नहीं हुई है। वे 10 प्रतिशत विकसित भूखंड और हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि जिले में नए कानूनों का लाभ किसानों को मिलना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक किसानों की मांगों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है। शासन स्तर पर इन मुद्दों पर निर्णय लिया जाना आवश्यक है। किसानों का मानना है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। 

बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम, यमुना प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्रुति और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ट्रैफिक पर असर की आशंका, मेट्रो का करें इस्तेमाल
दिल्ली कूच के दौरान यातायात व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है। लोगों को मेट्रो से सफर करने और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। यात्रा करने वाले लोगों को अतिरिक्त समय की योजना बनानी चाहिए। ट्रैफिक पुलिस लगातार मार्गों की निगरानी कर रही है।

ऐसे डायवर्जन की तैयारी
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर या उससे पहले जाम लगने पर वाहन सेक्टर-128 कट के पास से सर्विस रोड में मुड़कर सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर के पास पहुंचेंगे। यहां से डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की तरफ जाने वाले वाहनों को भी कालिंदी कुंज से दिल्ली को भेज दिया जाएगा। 
  • कालिंदी कुंज की ओर से आने वाले वाहन, जो दलित प्रेरणा स्थल के सामने से होकर नोएडा की तरफ आते हैं, उनको सेक्टर-37, 18 होकर निकाला जाएगा। 
  • किसानों के नोएडा की ओर दलित प्रेरणा स्थल के सामने पहुंचने पर ग्रेटर नोएडा से आने वाले ट्रैफिक को कालिंदी कुंज के साथ-साथ लूप से महामाया फ्लाईओवर पर चढ़ाकर सेक्टर-37 की तरफ से निकाला जाएगा। सेक्टर-37 से होकर सीधे सेक्टर-18 बाजार के मुख्य रास्ते से अट्टा पीर होते हुए डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की तरफ वाहनों को भेज दिया जाएगा।
  • दलित प्रेरणा के सामने किसानों के दिल्ली की तरफ से आने वाले रास्ते भी जाम करने की स्थिति में चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी से आने वाले वाहनों को सेक्टर-27 अट्टा पीर, अट्टा बाजार के सामने होते हुए सेक्टर-37 की ओर लाया जाएगा। यहां से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर भेज दिया जाएगा।

Also Read