यूपी के इन स्कूलों के लिए बड़ी खुशखबरी : जल्द पहुंचेगी ये सुविधा, 4 महीने के अंदर बिजली कनेक्शन देने का आदेश

UPT | प्राइमरी स्कूल।

Dec 04, 2024 02:08

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के लिए अच्छी खबर है। जिन प्राइमरी स्कूलों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं है। उन स्कूलों में इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक...

Primary Schools : उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के लिए अच्छी खबर है। जिन प्राइमरी स्कूलों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं है। उन स्कूलों में इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक रोशन हो जाएंगे। प्रदेश भर के बिजली विहीन इन प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों में अगले चार महीने अंदर बिजली कनेक्शन कराने के आदेश दिए गए हैं।



जानकारी के मुताबिक, बिजली विहीन इन विद्यालयों में अभी तक स्मार्ट क्लास शुरू नहीं हो सकी है जबकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रत्येक स्कूल में स्मार्ट क्लास अनिवार्य की गई है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अगले साल यानी 2025 - मार्च के अन्त तक सभी विद्यालयों के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा है ताकि अगले शिक्षण सत्र में प्रदेश के प्रत्येक स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू किया जा सके। बताया जाता है कि स्कूलों में तय समय सीमा के अंदर विद्युत कनेक्शन हो इसके लिए सरकार ने यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड, समग्र शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोश : रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई चिंता, कहा- सरकार करें हस्तक्षेप

'झटपट' पोर्टल पर तत्काल कार्रवाई का आदेश
बेसिक शिक्षा विभाग मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में कुल 14,614 प्राइमरी स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश में अक्षरशः लागू करने का निर्णय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने स्मार्ट क्लास के लिए सबसे जरूरी बिजली के कनेक्शन के काम को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का फैसला किया है। सरकार ने बिजली कनेक्शन के लिए तैयार किए गए 'झटपट' पोर्टल पर प्राप्त हर आवेदन पर तत्काल कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द बिना बिजली कनेक्शन वाले स्कूलों में बिजली की आपूर्ति शुरू हो सके।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सजेगा सुरों का संगम : शंकर महादेवन और कैलाश खेर समेत ये गायक बिखेरेंगे जलवा, सांस्कृतिक संध्या में बांधेंगे समां

खम्भों की दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर
प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों के विद्युतीकरण से जुड़े दस्तावेजों के अनुसार करीब 2986 स्कूल ऐसे हैं जो दूर-दराज के इलाकों में स्थित हैं। इनमें आधे से अधिक ऐसे स्कूल हैं, जहां से बिजली के खम्भों की दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर है। इसी प्रकार से करीब 119 स्कूल ऐसे हैं, जहां से बिजली के खम्भों की दूरी चार से पांच किलोमीटर तक है। इन स्कूलों में बिजली पहुंचाना सरकार अगला लिए सबसे बड़ा सरदर्द है।

Also Read