उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Nov 14, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर है। यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही इस परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। यह नतीजे इस महीने के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपने परिणाम जानने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महीने के अंत में रिजल्ट घोषित करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं का निष्पक्ष तरीके से यूपी पुलिस के 60200 से अधिक पदों पर भर्ती होने का सपना अब पूरा होने वाला है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

8 दिसंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा परीक्षा स्थगित
उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा (UPHJS) 2023 के तहत 8 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की गई है। जानकारी के अनुसार, अपरिहार्य कारणों के चलते इस परीक्षा को अगली सूचना तक टाल दिया गया है, हालांकि इसके स्थगन का कोई ठोस कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। इस परीक्षा के जरिए उच्च न्यायिक सेवा में 83 न्यायिक पदों पर सीधी भर्ती की जानी थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे पूर्वांचल की लाइफलाइन बनने को तैयार
उत्तर प्रदेश को एक और बड़ा रोड नेटवर्क मिलने जा रहा है, जो राज्य को अन्य हिस्सों से जोड़ने में क्रांति लाएगा। गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, जो पूर्वांचल की लाइफलाइन बनकर उभरेगा, तीन राज्यों को जोड़ते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से को पश्चिम बंगाल और बिहार से सीधे जोड़ेगा। यह नया एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे से भी बड़ा और अधिक सुविधाजनक साबित होने की उम्मीद है। गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक का यह नया एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि 600 किलोमीटर की दूरी भी कम कर देगा। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी की पहली आयुष यूनिवर्सिटी में होंगे यूनिक कोर्स
सिटी ऑफ नॉलेज के रूप में ख्याति अर्जित कर रहे गोरखपुर में प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य इस माह के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम पर बनने वाला यह विश्वविद्यालय आयुष पद्धति से जुड़े सभी चिकित्सा पाठ्यक्रमों के साथ आधुनिक जरूरतों को पूरा करने वाले विशेष कोर्स भी संचालित करेगा। सरकार के निर्देश पर आयुष विभाग अन्य राज्यों में संचालित पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर रहा है ताकि यहां अद्वितीय और रोजगारपरक कोर्स तैयार किए जा सकें। पीएचडी सहित दर्जनभर पाठ्यक्रमों की योजना भी बन चुकी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

दोहरीघाट-सहजनवां रेल लाइन के लिए जल्द होगी भूमि रजिस्ट्री
सहजनवां-दोहरीघाट रेल परियोजना के तहत भूमि रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी। यह रेल लाइन मऊ जिले के सात गांवों और गोरखपुर के 112 गांवों से होकर गुजरेगी। मऊ जिले की लगभग 43.22 हेक्टेयर और गोरखपुर की 359 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री की जाएगी। रेल लाइन चार साल में बिछाई जाएगी और यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा होगा। इस परियोजना के निर्माण से न केवल हजारों लोगों को रोजी-रोटी के अवसर मिलेंगे, बल्कि क्षेत्र का पिछड़ापन भी दूर होगा। रेल लाइन मऊ जिले के दोहरीघाट, गोठा, नई बाजार, कोरौली सहित सात गांवों से होकर गुजरेगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अब कानपुर में भी शुरू होगा डबल डेकर ई बसों का संचालन
कानपुर शहर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आ रही है।जल्द ही कानपुर शहर वासियों को अब डबल डेकर  ई बस की सौगात देने की तैयारी सरकार कर रही है। डबल डेकर ई बस से अब कानपुर से लखनऊ तक लोग सफर कर सकेंगे।इन बसों के चलने से कहीं ना कहीं रोजाना कानपुर से लखनऊ सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी और समय पर अपने गंतव्य को पहुंच सकेंगे। जानकारी के मुताबिक नए साल से इन ई बसों का संचालन शुरू हो सकता है।राजधानी लखनऊ में डबल डेकर ई बसों की शुरुआत पहले ही हो चुकी है। कानपुर से लखनऊ तक चार डबल डेकर ई बसों का संचालन करने की तैयारी है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

रुकी हुई सरकारी भर्तियों के लिए एग्जाम शेड्यूल हुआ घोषित
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर आई है। यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार लंबे समय से इन भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे थे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने रुकी हुई भर्तियों की नई परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। करीब 2462 पदों पर होने वाली इन भर्तियों के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है। आयोग द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार सबसे पहले एक्स-रे टेक्नीशियन की सामान्य चयन परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पेंशन लाभार्थी घर बैठे बनवाएं डिजिटल जीवित प्रमाणपत्र
पेंशन लाभार्थियों को प्रतिवर्ष कोषागार व संबंधित विभाग में उपस्थित होकर जीवित प्रमाणपत्र देना होता है। इसे देखते हुए डाक विभाग की तरफ से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र देने के लिए डाकियों को जिम्मेदारी दी गई है। डाकिया मौके पर पहुंचकर जीवित प्रमाणपत्र बना दे रहे हैं। इसके एवज में 70 रुपये लिए जा रहे हैं। डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पेंशनभोगी, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आसानी से अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकें।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read