इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में 32,438 रिक्तियां जारी की गई हैं। इनमें ट्रैफिक, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, एस एंड टी और इलेक्ट्रिकल विभाग शामिल हैं। सबसे ज्यादा पद ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV (13,187), ट्रैफिक पॉइंट्समैन-B (5058), वर्कशॉप असिस्टेंट (मैकेनिकल) (3077) और असिस्टेंट (C&W) (2,587) के लिए खाली पद हैं।