उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Dec 22, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

यूपी में एफडीआर तकनीक से बनाई जाएंगी सभी सड़कें
ग्रामीण और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश  सरकार ने बड़ी योजना तैयार की है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत यूपी में उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे न केवल ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता बेहतर होगी, बल्कि वहां के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। सरकार ने सड़कों के निर्माण में एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) तकनीक का उपयोग कर अब तक दो हजार पांच सौ करोड़ रुपये की बचत की है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

किसानों को 15 जनवरी को मिलेंगे व्यावसायिक चबूतरे
सीतापुर रोड नगर प्रसार योजना और अलीगंज शहर विस्तार योजना के अंतर्गत अर्जित की गयी भूमि से प्रभावित किसानों को एलडीए व्यावसायिक चबूतरे आवंटित करेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने किसानों की मांग का संज्ञान लेते हुए इस सम्बंध में आदेश जारी किये हैं। इसके तहत 24 दिसम्बर तक चबूतरों के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। जिसके बाद 15 जनवरी, 2025 को पात्र किसानों के लॉटरी के माध्यम से चबूतरे आवंटित किये जायेंगे। प्रभारी अधिकारी अर्जन शशिभूषण पाठक ने शनिवार को बताया कि प्राधिकरण ने सीतापुर रोड नगर प्रसार योजना व अलीगंज शहर विस्तार योजना के लिए विभिन्न गांवों की भूमि अधिग्रहित की थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ समेत पूरे प्रदेश में तैनात होंगे 'डिजिटल वॉरियर्स'
महाकुंभ 2025 में फेक न्यूज के खिलाफ अभियान चलाने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर प्रसारित करने के लिए "डिजिटल वॉरियर्स" को तैनात किया गया है। इसके लिए युवा पीढ़ी के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स एवं कॉलेज के छात्रों को जोड़ा गया है। इस अभिनव पहल की सफलता को देखते हुए अब पुलिस महानिदेशक ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए समस्त विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशा पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा वर्ष 2018 में एक सार्थक पहल करते हुए व्हाट्सएप पर सक्रिय समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को डिजिटल वालंटियर्स के रूप मे जोड़ा गया था। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नमो भारत ट्रेन में यात्रा होगी सस्ती
भारतीय रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है! दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में परिवहन के प्रमुख संगठन एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन यात्रा के लिए एक नया लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम शुरू किया है। इस नए प्रोग्राम के तहत यात्रियों को आरआरटीएस कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रा करने पर किराए में 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी। यह प्रोग्राम 21 दिसंबर से लागू हो गया है, और यात्रियों के लिए यात्रा को सस्ता बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम साबित हो सकता है। एनसीआरटीसी के नए लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम के तहत, यात्री नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने पर हर एक रुपये पर एक पॉइंट प्राप्त करेंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मेरठ में यहां बसने जा रही नई टाउनशिप
आवास विकास परिषद मेरठ द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक नई टाउनशिप बसाने को लेकर कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। नए साल में सपनों का घर बसाने का सपना साकार हो सकता है। इसके तहत आवास विकास परिषद द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे के निकट एक नई टाउनशिप बसाने को लेकर तीव्र गति से कार्य किया जाएगा। आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि 1500 एकड़ क्षेत्र में एक नई टाउनशिप बसाई जाएगी, जिसके लिए 10 गांव की जमीन ली जाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read