क्रूड ऑयल के दाम गिरे : पेट्रोल-डीजल अब भी महंगा, 1 साल में कितने गुना बढ़ गया तेल कंपनियों का मुनाफा?

Uttar Pradesh Times | 1 साल में कितने गुना बढ़ गया तेल कंपनियों का मुनाफा?

Jan 17, 2024 14:30

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों में अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है। माना जा रहा है कि तेल के दामों 10 रुपये तक की कटौती की जा सकती है। लेकिन फिलहाल तेल कंपनियां अपनी जेब भरने में व्यस्त हैं।

Short Highlights
  • क्रूड ऑयल के दामों में जारी है गिरावट
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं कोई कटौती
  • कई गुना तक बढ़ा तेल कंपनियों का मुनाफा
New Delhi: पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपये तक कम हो सकते हैं। माना जा रहा है कि यह कटौती फरवरी महीने में की जा सकती है। इसकी सीधी वजह है क्रूड ऑयल यानि कच्चे तेल के दामों में गिरावट। पिछले एक साल में कच्चे तेल की कीमत में 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन अगर आप तेल भरवाने पंप पर जाते हों, तो आपको मालूम होगा कि पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी पहले की तरह आसमान पर हैं।

9 महीने से नहीं कम हुए हैं तेल के दाम
क्रूड ऑयल की कीमत में 12 फीसदी की गिरावट के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अप्रैल 2022 के बाद से तेल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है। लेकिन इस बीच कंपनियों ने अपनी जेब खूब भरी है। देश के अधिकतर इलाकों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पर बना हुआ है। आंकड़ों की मानें तो साल 2023-24 की दूसरी तिमाही में ही तेल कंपनियों का मुनाफा करीब 5 गुना तक बढ़ा है।

जेब भरने में लगी तेल कंपनियां
वित्त वर्ष 2022-23 में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 33 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। लेकिन इस वित्त वर्ष के अंत तक इसके 1 लाख करोड़ रुपये से भी ऊपर जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। मतलब साफ है कि अगर ये अनुमान सही साबित होता है तो वित्त वर्ष 2023-24 में तेल कंपनियों के मुनाफे में 3 गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है।

जेब भरने में केंद्र और राज्य सरकार भी नहीं पीछे
अगर जनवरी 2024 के हिसाब से देखें, तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का बेस प्राइस 57 रुपये के लगभग ही है। लेकिन इस पर लगने वाले टैक्स से ये कीमत बढ़कर 100 रुपये के पास पहुंच जाती है। 17 जनवरी 2024 यानि आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये बिक रहा है। इसमें एक्साइज ड्यूटी के तौर पर पेट्रोल और डीजल के लिए क्रमश: 19.90 रुपये और 15.80 रुपये जबकि वैट के तौर पर 15.71 रुपये और 13.11 रुपये वसूले जाते हैं।

केंद्र सरकार ने 5 गुना तक बढ़ा दिया टैक्स
2014 में सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के चाहें जितने भी वादे किए हों, लेकिन सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने टैक्स को 2 से 5 गुना तक बढ़ा दिया है। 17 जनवरी 2024 को पेट्रोल पर प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपये ली जा रही है जो 2014 से पहले 9.48 रुपये हुआ करती थी। वहीं डीजल पर प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी 15.80 रुपये ली जा रही है, जो 2014 से पहले 3.56 होती थी। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने जून 2010 के बाद से पेट्रोल और अक्टूबर 2014 के बाद से डीजल की कीमत का निर्धारण ऑयल कंपनियों को सौंप दिया है।

Also Read