यूपी@7 : संभल नहीं जा सके राहुल गांधी, पुलिस ने बॉर्डर से लौटाया, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Dec 04, 2024 19:00

राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया कि वे केवल पांच लोगों के साथ जाने की अनुमति दें, लेकिन प्रशासन ने इसे ठुकरा दिया। इस दौरान बॉर्डर पर तनावपूर्ण माहौल रहा।

संभल नहीं जा सके राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला बुधवार को दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोक दिया गया। वे संभल में हिंसा प्रभावित पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया कि वे केवल पांच लोगों के साथ जाने की अनुमति दें, लेकिन प्रशासन ने इसे ठुकरा दिया। इस दौरान बॉर्डर पर तनावपूर्ण माहौल रहा। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद राहुल गांधी का काफिला यू-टर्न लेकर वापस दिल्ली लौट गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस कदम का विरोध करते हुए प्रशासन पर लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ 2025 में बंद रहेंगी सहारनपुर की 22 फैक्ट्रियां
महाकुंभ-2025 के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए सहारनपुर की करीब 22 फैक्ट्रियों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह फैक्ट्रियां अलग-अलग स्नान पर्वों के दौरान बंद रहेंगी और इसके लिए शासन ने एक विशेष रोस्टर जारी किया है। अगर कोई भी फैक्ट्री इस आदेश का उल्लंघन करती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह भी चिंता का विषय है कि विभागीय रोस्टर में स्वीकार किया गया है कि ये फैक्ट्रियां नदियों के किनारे स्थित हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

किसान नेता घरों में नजरबंद
ग्रेटर नोएडा में धरनारत किसानों को जेल भेजे जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन ने आज जीरो पॉइंट पर महापंचायत की घोषणा की थी। इसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के शामिल होने की जानकारी मिली थी। राकेश टिकैत को अलीगढ़ में पुलिस ने रोक दिया। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर अरैर बिजनौर से नोएडा जाने के लिए निकले किसानों को टोल प्लाजा पर रोक लिया गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

राकेश टिकैत को छोड़ने की मांग को लेकर थाने में ही धरना प्रदर्शन जारी
अलीगढ़ जिले के टप्पल थाने  में किसानों का विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है। किसान नेता राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं की पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद से नाराज किसानों ने थाना परिसर में ही धरना शुरू कर दिया है। यह घटना उस समय घटी जब राकेश टिकैत और अन्य किसान नेता नोएडा के जीरो पॉइंट पर आयोजित होने वाली पांच मंडलों की महापंचायत में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान राकेश टिकैट को पुलिस द्वारा डिटेन किया गया।उन्हें थाना परिसर में ही रखा गया है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

ओवरटेक के प्रयास में ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर
बाराबंकी जिले में हुए सड़क हादसे ने एक बार फिर यातायात सुरक्षा की गंभीरता को उजागर किया है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के प्रयास में रोडवेज बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस के परिचालक की मौत हो गई, हालांकि बस में बैठे सभी यात्री और चालक सुरक्षित रहे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read