रेलवे में नौकरी का मौका : दसवीं पास के लिए 1700 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 28 नवंबर से आवेदन शुरू

UPT | Symbolic Image

Nov 28, 2024 16:16

रेलवे में नई भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने विभिन्न वर्कशॉप और यूनिट में 1700 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है।

Short Highlights
  • 27 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
  • अप्रेंटिस पदों पर होगी नियुक्ती
  • उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष
Railway Jobs 2024 : रेलवे में नई भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने विभिन्न वर्कशॉप और यूनिट में 1700 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 दिसंबर 2024 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 27 दिसंबर 2024 है।

अप्रेंटिस पदों पर होगी नियुक्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को आरआरसी SER रेलवे अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा।


आवेदन के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 
रेलवे अप्रेंटिस की इस भर्ती में उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए और 10 दिसंबर 2024 तक उनकी आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी, जबकि ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी। उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (एसएससी) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए, और इस परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। साथ ही, उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT द्वारा जारी आईटीआई प्रमाणपत्र भी होना आवश्यक है।

Also Read