Sarkari Naukri January 2025 : जनवरी में मिलेंगी हजारों नौकरियां, जानें टॉप 10 गवर्नमेंट जॉब की लिस्ट

UPT | Symbolic Image

Jan 01, 2025 19:28

गवर्नमेंट जॉब की लेटेस्ट अपडेट के साथ जनवरी 2025 की टॉप 10 भर्तियां निकाली गई हैं। जिनके फॉर्म अभी निकले हुए हैं। जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, उनके लिए शानदार अवसर है।

Short Highlights
  • जनवरी 2025 की टॉप 10 भर्तियां निकाली गईं
  • रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 23 जनवरी से आवेदन ​​​​​
  • पीजीटी शिक्षक के 432 पदों पर भर्ती
     
Sarkari Naukri January 2025 : जनवरी 2025 में उनके लिए शानदार अवसर है जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है। गवर्नमेंट जॉब की लेटेस्ट अपडेट के साथ जनवरी 2025 की टॉप 10 भर्तियां निकाली गईं हैं। जिनके फॉर्म अभी निकले हुए हैं। यह लिस्ट आपकी काफी मदद करेगी। अगर आपने अभी तक इनमें फॉर्म नहीं भरा है, तो आखिरी तारीख को देखते हुए फटाफट आवेदन कर लें।

अग्निवीर वायु INTAKE 01/2026 फॉर्म
इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु INTAKE 01/2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 27 जनवरी 2025 तक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु के पदों के लिए आयोजित की जा रही है, और सभी उम्मीदवारों को निर्धारित तारीखों के भीतर अपना आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।


रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के 32 हजार से अधिक पदों को भरने के लिए भर्ती शुरू करने की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी 2025 तक चलेगी। रेलवे के ग्रुप-डी भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने कक्षा 10 उत्तीर्ण की हो या एनसीवीटी से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) प्राप्त किया हो।

पीजीटी शिक्षक के 432 पदों पर भर्ती
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के 400 से अधिक पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से चालू होगी और 16 फरवरी तक चलेगी। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा ले सकता है।

एसबीआई पीओ भर्ती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) के 600 पदों पर आवेदन प्रक्रिया चालू है। जिसमें अभ्यर्थी आखिरी तारीख 16 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। एसबीआई पीओ भर्ती 2024 प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साइकोमेट्रिक टेस्ट/ग्रुप एक्सरसाइज/इंटरव्यू आदि चरणों में संपन्न होगी।

राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट
राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है, जो 15 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों को REET 2024 के लिए आवेदन करने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भरना होगा। इस परीक्षा में सफल होने पर उम्मीदवारों को शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए प्रमाणपत्र प्राप्त होगा, जो जीवनभर के लिए मान्य रहेगा।

SB Clerk भर्ती
एसबीआई ने क्लर्क के 13735 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 में अभ्यर्थी 17 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

बैंक भर्ती 2024-25
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 1200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन चल रहे हैं। बैंक में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 17 जनवरी 2025 है।

UPPSC असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा (AE) के लिए 17 दिसंबर फॉर्म भरने शुरू कर दिये हैं। जिसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी लास्ट डेट 17 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने भी आखिरी तारीख यही है।

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती
राजस्थान में जेल प्रहरी की भर्ती 2024 भी निकल गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 803 पदों पर जेल प्रहरी के लिए 24 दिसंबर से आवेदन शुरू कर दिए हैं। जिसमें 10वीं पास योग्य उम्मीदवार लास्ट डेट 22 जनवरी 2025 तक फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं।

एसबीआई पीओ भर्ती लास्ट डेट
भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 600 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Also Read