यूपी@7 : राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान, प्रवीण कुमार समेत वंतिका और प्रीति पाल को मिलेगा सम्मान, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Jan 02, 2025 19:00

खेल मंत्रालय ने नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 के विजेताओं की घोषणा की। इस साल शूटर मनु भाकर, शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश, हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान
खेल मंत्रालय ने नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 के विजेताओं की घोषणा की। इस साल शूटर मनु भाकर, शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश, हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पांच कोचों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और 34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा। नोएडा की वंतिका अग्रवाल और मेरठ की प्रीति पाल अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होंगी। पैरा एथलीट प्रवीण कुमार, जेवर के गोविंदगढ़ निवासी, खेल रत्न से नवाजे जाएंगे। पुरस्कार समारोह 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

संभल जामा मस्जिद का सर्वे हुआ पूरा
संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने के दावे पर दाखिल याचिका के संबंध में कराया गया सर्वे पूरा हो चुका है। कोर्ट कमिश्नर ने गुरुवार को अपनी 40 पन्नों की रिपोर्ट अदालत को सौंप दी है, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सील बंद लिफाफे में जमा किया गया है। कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा कि जब रिपोर्ट खोली जाएगी, तब ही इसके निष्कर्षों का खुलासा होगा। मामला पहले ही सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है और इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बलिया में बीयर की दुकान पर दो युवकों की हत्या
नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव स्थित बीयर की दुकान पर बुधवार देर रात हुई हिंसक घटना में दो युवकों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता (23) और गोलू वर्मा (24) के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को एनएच-31 पर रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी, जिससे गाजीपुर-भरौली मार्ग पर यातायात ठप हो गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मदरसे में नकली नोट छापने का भंडाफोड़, प्रबंधक गिरफ्तार
श्रावस्ती जिले के एक मदरसे में नकली नोट छापने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। बुधवार को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने हरदत्त नगर गिरन्ट के लक्ष्मनपुर इलाके के मदरसे पर छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। मदरसा प्रबंधक, जिसकी पांच पत्नियां हैं, नकली नोट छापकर उन्हें बाजार में चलाने के लिए पत्नियों का इस्तेमाल करता था। छापेमारी के दौरान 34,500 रुपये के नकली नोट, 14,500 रुपये के असली नोट, प्रिंटर, दो लैपटॉप और इंक की बोतलें जब्त की गईं। गिरफ्तार आरोपियों में तीन बहराइच और दो श्रावस्ती के निवासी हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

चारबाग स्टेशन पर सो रहे यात्रियों पर पानी डालने का मामला
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सर्द रात में सो रहे यात्रियों पर सफाई कर्मियों द्वारा पानी डालने का मामला सामने आया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने जांच के आदेश दिए। जांच में सफाई कर्मी दोषी पाए गए, जिसके बाद गुरुवार को सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। डीआरएम ने साफ किया कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होगी। वायरल वीडियो में छोटे बच्चों को ठंडे पानी से सहमते देखा गया था।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read