यूपीपीएससी भर्ती 2024 : असिस्टेंट इंजीनियर के 604 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन आज से शुरू

UPT | Symbolic Image

Dec 17, 2024 14:08

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य / विशेष चयन) परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के 604 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Short Highlights
  • आवेदन में सुधार 24 जनवरी तक किए जा सकेंगे
  • 582 पद सामान्य चयन के लिए और 22 पद विशेष चयन के लिए निर्धारित
  • अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तक निर्धारित
UPPSC Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य / विशेष चयन) परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के 604 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 582 पद सामान्य चयन के लिए और 22 पद विशेष चयन के लिए निर्धारित हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 दिसंबर 2024 से यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी 17 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। साथ ही आवेदन में सुधार 24 जनवरी तक किए जा सकेंगे।

आयु सीमा - 21 से 40 वर्ष
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के 604 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों में से 582 सामान्य चयन के लिए और 22 विशेष चयन के लिए हैं। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं


समय से पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए अभ्यर्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए डेढ़ घंटा पहले आना होगा, क्योंकि एंट्री डेढ़ घंटा पहले से शुरू हो जाएगी और परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। 

इसके बिना नहीं मिलेगी एंट्री
इसके अलावा, अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ दो फोटो और आईडी प्रूफ की ऑरिजनल व फोटोकॉपी भी लेकर आनी होगी। यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को होगी, जिसमें पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक और दूसरी पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, और इसमें नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया नहीं होगी।

Also Read