यूपी@7 : यूपी विधानसभा में सीएम योगी बोले- पुलिस विभाग में 1.56 लाख युवाओं की हुई भर्ती, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Dec 17, 2024 19:00

यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल इंजन सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए राज्य की बदली पहचान और विकास की बात की। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र में सीएम योगी बोले
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल इंजन सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए राज्य की बदली पहचान और विकास की बात की। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस बल को मजबूत करने के लिए 1 लाख 56 हजार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की है, जिसमें 22,700 से अधिक महिलाएं शामिल हैं। महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं। हाल ही में 60,200 पदों की भर्ती प्रक्रिया भी शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई। सीएम ने पारदर्शी भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर युवाओं का भरोसा जताया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मेरठ में अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट को अवैध मानते हुए उसे ध्वस्त करने का आदेश दिया है। यह फैसला 10 साल बाद आया और व्यापारियों को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आदेश दिया कि व्यापारियों को तीन महीने के भीतर अपनी दुकानें खाली करनी होंगी, और इसके दो सप्ताह बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होगी। सेंट्रल मार्केट में करीब एक हजार अवैध निर्माणों को तोड़ा जाएगा। इस फैसले के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह निर्णय आवासीय भवनों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर था।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पंजाब और हरियाणा मार्का की शराब में बेचने वाले गिरोह का गुर्गा दबोचा
आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना हरी पर्वत पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए ऐसे गिरोह के एक सदस्य को दबोचा है जो पंजाब और हरियाणा मार्का की शराब को बिहार में बेचा करते थे। हरियाणा में शराब सस्ते दामों मिलती है और बिहार में शराब बंदी के चलते उसकी अच्छी कीमत मिलती है, इसलिए आरोपी और उसके साथ ही हरियाणा की शराब को बिहार में बेचने का काम करते थे। बीती रात भी आरोपी विजय अपने दो अन्य साथियों के साथ 7.50 लाख रूपये की शराब को बिहार ले जा रहा था, लेकिन जब वह हाईवे से गुजर रहे थे तो उसे दरमियां आगरा पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए आप आईएसबीटी के सुनसान क्षेत्र में पहुंच गया। वहां पर थाना हरी पर्वत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 298 लीटर शराब जब्त कर ली। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा
मुरादाबाद के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। यह हादसा पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हुआ, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक दंपत्ति और उनके दो बच्चे शामिल थे, जो रामपुर जिले के निवासी थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पेस्टिसाइड कंपनी के ठिकानों पर पांच दिन तक छापेमारी
इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड (आईपीएल) के ठिकानों पर पिछले पांच दिनों से चल रही आयकर विभाग की छापेमारी में करीब 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के सुराग मिले हैं। सोमवार तक चली इस छापेमारी में फर्जी कंपनियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए। इनका इस्तेमाल टैक्स चोरी के लिए किया गया था। इसके अलावा करोड़ों रुपये की नकदी भी जब्त की गई है। इस नगदी के स्रोत का पता लगाने के लिए कंपनी के संचालकों से पूछताछ जारी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

संभल के बाद काशी में दूसरा मामला
संभल के बाद अब काशी के मदनपुरा गली में स्थित एक मंदिर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यहां के निवासियों और सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने 40 साल से बंद पड़े इस मंदिर को फिर से खोलने और पूजा शुरू करने की मांग उठाई है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read