नेपाल से सटे यूपी के इलाकों में घुसने की फिराक में रोहिंग्या : यूपी एटीएस और आईबी से मिले इनपुट, अलर्ट पर सभी जिले

UPT | नेपाल से सटे यूपी के इलाकों में घुसने की फिराक में रोहिंग्या

Aug 03, 2024 16:57

रायबरेली के सलोन क्षेत्र में जन्म प्रमाणपत्रों के फर्जीवाड़े की जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। यूपी एटीएस और आईबी ने बताया है कि रोहिंग्या के ट्रांजिट रूट में बदलाव हुआ है।

Short Highlights
  • यूपी के इलाकों में घुसने की फिराक में रोहिंग्या
  • यूपी एटीएस और आईबी से मिले इनपुट
  • सीमावर्ती जिलों को किया गया अलर्ट
New Delhi : रायबरेली के सलोन क्षेत्र में जन्म प्रमाणपत्रों के फर्जीवाड़े की जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। यूपी एटीएस और आईबी ने बताया है कि रोहिंग्या के ट्रांजिट रूट में बदलाव हुआ है। नेपाल में रोहिंग्या की बढ़ती संख्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच, वे अब भारत के सीमावर्ती जिलों में ठिकाने की तलाश में हैं। उत्तर प्रदेश के बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, पीलीभीत और लखीमपुर जिलों को इस संदर्भ में अलर्ट किया गया है।

नेपाल में रोहिंग्याओं का विरोध
रोहिंग्या 2012 से भारत के विभिन्न राज्यों के माध्यम से नेपाल पहुंच रहे थे। बंगाल, असम, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए, उन्होंने दिल्ली और पाकिस्तान की सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर तक का सफर किया। इस दौरान, उन्होंने बरेली की तरह फर्जी पहचान पत्र जैसे निर्वाचन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाए। नेपाल में बस्तियों के विस्तार और स्थानीय पारंपरिक कामों में दखल ने विरोध बढ़ाया।

इन जिलों में घुसपैठ की कोशिश
बिहार और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर और बहराइच जिलों में हाल ही में रोहिंग्या की घुसपैठ की कोशिशों के संकेत मिले हैं। इन जिलों में सक्रियता बढ़ने के बाद, पुलिस और सुरक्षा बलों ने समन्वय स्थापित कर त्वरित जांच शुरू की है। उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों को अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।

सीमावर्ती जिलों को किया गया अलर्ट
रायबरेली के सलोन में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले की जांच में एटीएस की टीम ने कुशीनगर का दौरा किया। जांच के दौरान, स्वास्थ्य विभाग के आईडी पासवर्ड का उपयोग भी प्रमाणपत्र बनाने में किया गया। तरयासुजान और विशुनपुरा सीएचसी के डाटा ऑपरेटरों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर के एसपी ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। एसपी बहराइच, वृंदा शुक्ला ने कहा कि बॉर्डर सुरक्षा की नियमित समीक्षा की जाती है। एसपी श्रावस्ती, घनश्याम चौरसिया ने पुष्टि की कि सुरक्षा पुख्ता है और लोकल इंटेलिजेंस व पुलिस नियमित जांच कर रही हैं। एसपी बलरामपुर, विकास कुमार ने बताया कि सीमा की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सघन जांच की जा रही है।

Also Read