जलभराव में फंसे राम गोपाल यादव : सपा नेता के बंगले के बाहर भरा पानी, ऐसे निकले की हो गई आलोचना, देखें वीडियो

UPT | राम गोपाल

Jun 28, 2024 14:14

जलभराव के बीच राम गोपाल को उनके स्टाफ के सदस्य गोद में लेकर गाड़ी में बैठा रहे है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके आवास के बाहर पानी भरा था। जिसकी आलोचना की जा रही है। 

New Delhi : देश की राजधानी में आज मॉनसून की पहली बारिश के बाद ही जगह-जगह पानी भर गया। जिसके चलते लोगों को जलभराव की समस्या सामना करना पड़ रहा है। पॉश इलाके में भी ये दिक्कत देखने को मिल रही है। कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें एक वीडियो में सपा सांसद राम गोपाल यादव की भी है। वीडियो में जलभराव के बीच राम गोपाल को उनके स्टाफ के सदस्य गोद में लेकर गाड़ी में बैठा रहे है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके आवास के बाहर पानी भरा था। जिसकी आलोचना की जा रही है। 
  सपा नेता के बंगले के बाहर भरा पानी
बारिश की वजह से सपा नेता राम गोपाल यादव (SP MP Ramgopal Yadav) के बंगले के बाहर भी करीब-करीब घुटनों तक पानी जमा भरा हुआ है। दूसरी तरफ संसद सत्र चल रहा है। लेकिन संसद सत्र में जाने के लिए सपा नेता को अपने आवास से निकलकर कार तक जाना था, लेकिन पानी की वजह से वह वहां तक जाना संभव ही नहीं था। 



वीडियो में क्या दिखा...
सपा नेता के बंगले के बाहर भी करीब-करीब घुटनों तक पानी जमा भरा हुआ है। जिसके चलते वह पायजामा पैरों पर ऊपर चढ़ाया और जैसे-तैसे अपने बंगले के बाहर तो निकल आए लेकिन कार तक जाएं कैसे। राम गोपाल यादव को उनकी कार तक पहुंचाने में वहां मौजूद उनके स्टाफ ने मदद की। इसके बाद दो लोगों ने नेता को उठाकर उनकी गाड़ी तक पहुंचाया। तब जाकर नेता वहां से बाहर निकल सके। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही आलोचना भी की जा रही है। 

#WATCH भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के आवास के बाहर का इलाका जलमग्न हो गया। राम गोपाल यादव को उनकी गाड़ी तक दो लोगों द्वारा उठाकर पहुंचाया गया।

रामगोपाल यादव ने कहा, "NDMC तैयार नहीं रहता है, इस बारकाफी देर से बारिश हुई है लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं… pic.twitter.com/gyFllcgkIi

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024

Also Read