Lok Sabha Elections 2024 : महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज, BJP और MNS के गठबंधन में किसको मिलेगा कितना फायदा?

UPT | Raj Thackeray And PM Modi

Feb 20, 2024 17:21

राज्य की राजनीति में पिछले दो सालों में काफी बदलाव हुए हैं। ऐसे में राज ठाकरे के बीजेपी के साथ आने की खबरों को  महज अटकल नहीं माना जा सकता है...

Delhi Desk: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र से बड़ी हलचल सामने आई है। खबर है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे महायुति गठबंधन में शामिल होकर एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री बन सकते हैं। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार और राज ठाकरे की मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई है कि बीजेपी ने एमएनएस को एनडीए में जोड़ने की तैयारी कर ली है। राज्य की राजनीति में पिछले दो सालों में काफी बदलाव हुए हैं। ऐसे में राज ठाकरे के बीजेपी के साथ आने की खबरों को  महज अटकल नहीं माना जा सकता है।

दिल्ली पहुंच सकते हैं राज ठाकरे
चर्चा यह भी है कि राज ठाकरे दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से भी मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार राज ठाकरे और आशीष शेलार के बीच बंद कमरे में एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई।

किसको कितना मिलेगा फायदा‌?

अब विस्तार से जानते हैं कि इस बीजेपी और एमएनएस के गठबंधन में किसको कितना फायदा होने वाला है।
  • 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का एक विधायक है। बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन में आने पर राज ठाकरे को एमएलसी बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उनकी पार्टी को लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रभाव वाले स्थानों पर सीटें दी जा सकती हैं।
  • 17 साल पहले राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से अलग होकर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का गठन किया था। पिछले दो सालों में वह कई बार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ नजर आ चुके हैं। टोल बूथ और टैक्स के मुद्दे पर राज ठाकरे के दखल के बाद सरकार हरकत में आई थी और तुरंत इस मामले में एक्शन लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले लगाने के निर्देश दिए थे।
  • राज ठाकरे के साथ आने से बीजेपी को लोकसभा चुनावों के साथ मुंबई महानगर पालिका के चुनावों में फायदा होने की उम्मीद है। 2012 बीएमसी चुनावों में राज ठाकरे की पार्टी को 27 और 2017 के चुनावों में 07 सीटें मिली थीं।
इससे एक बात तो साफ है कि इस गठबंधन से दोनों ही पार्टियों के राजनीतिक फायदे जरूर होंगे। बीजेपी को जहां बीएमसी चुनाव में फायदा मिलेगा वहीं मराठी माणुस के बीच जगह बनाने का मौका भी मिलेगा। जाहिर है बीजेपी के साथ गठबंधन से राज ठाकरे को भी महाराष्ट्र विधानसभा में फायदा मिल सकता है।

Also Read