अमिताभ बच्चन बने महाकुंभ 2025 के ब्रांड एंबेसडर : बिग बी ने त्रिवेणी संगम में स्नान के अविस्मरणीय पलों को किया याद, वीडियो जारी

UPT | अमिताभ बच्चन महाकुंभ की दिव्यता भव्यता का बखान करते हुए

Nov 17, 2024 14:36

महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को बताने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को महाकुंभ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उनके मुख से महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता का बखान पूरे देश और विदेशों में किया जाएगा।

Short Highlights
  • इस वीडियो में अमिताभ बच्चन ने महाकुंभ की ब्रांडिंग करते हुए अपनी यादों को साझा किया है।
  • महाकुंभ सांस्कृतिक और सामाजिक समागम भी है जो पीढ़ियों से लोगों को एक विशेष अनुभूति प्रदान करता
  • अमिताभ बच्चन द्वारा अपने बचपन में त्रिवेणी के संगम में स्नान करने और पांटून पुल की प्रशंसा की 
Prayagraj News : महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को बताने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को महाकुंभ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उनके द्वारा महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता का वर्णन पूरे देश और विदेश में किया जाएगा। 2019 के कुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें कुंभ का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए कहा था, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने उस बार मना कर दिया था। लेकिन इस बार अमिताभ बच्चन महाकुंभ की ब्रांडिंग करने के लिए तैयार हो गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महाकुंभ धार्मिक पहचान का प्रतीक
उन्होंने अपने इस वीडियो में महाकुंभ का वर्णन करते हुए बताया कि न केवल इसकी सांस्कृतिक महिमा और महत्त्व को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस प्रकार यह आयोजन भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। अमिताभ बच्चन जैसे महानायक द्वारा महाकुंभ की प्रशंसा और उनके बचपन की स्मृतियों को साझा करना इस आयोजन की ऐतिहासिक और व्यक्तिगत महत्वता को और भी विशेष बनाता है।


महाकुंभ मानवता और सामूहिकता का भी प्रतीक
महाकुंभ मेला न केवल भक्ति और आस्था का संगम होता है, बल्कि यह मानवता और सामूहिकता का भी प्रतीक है, जहां लाखों लोग एकत्र होकर अपनी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं को जीवंत करते हैं। यूनेस्को द्वारा इसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता देना इस आयोजन की वैश्विक महत्वता को रेखांकित करता है।

ये भी पढ़ें :महाकुंभ 2025 : प्रयागराज जंक्शन पर नई इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से होगा ट्रेनों का संचालन, एकसाथ कई गाड़ियों की आवाजाही संभव

त्रिवेणी के संगम में स्नान और पांटून पुल की प्रशंसा की 
अमिताभ बच्चन द्वारा अपने बचपन में त्रिवेणी के संगम में स्नान करने और पांटून पुल की प्रशंसा इस आयोजन की भव्यता और उसकी जटिलताओं को दर्शाती है। उनके अनुभवों से यह स्पष्ट होता है कि महाकुंभ केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि यह एक अद्वितीय सांस्कृतिक और सामाजिक समागम भी है जो पीढ़ियों से लोगों को एक विशेष अनुभूति प्रदान करता आ रहा है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : स्थानीय लोगों को मिली जिम्मेदारी, 25 घाटों पर शिफ्ट में काम करेंगे गंगा प्रहरी

Also Read