महाकुंभ 2025 : मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पीएमओ के अधिकारी, किया स्थलीय निरीक्षण

UPT | महाकुंभ के लिए तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पीएमओ के अधिकारी,

Nov 16, 2024 20:29

महाकुंभ के लिए तैयारियों की समीक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को  पीएमओ की टीम प्रयागराज पहुंची। टीम ने मेला प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की...

Prayagraj News : महाकुंभ के लिए तैयारियों की समीक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को  पीएमओ की टीम प्रयागराज पहुंची। टीम ने मेला प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और महाकुंभ के तहत चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया। इस टीम का नेतृत्व पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने किया। जिसमें कार्तिकेयन कूलाथुमन, अरिहंत कुमार और मेहुल शर्मा भी शामिल थे।

कुंभ मेले की तैयारियों का लिया जायजा
आईट्रिपलसी में कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी अधिकारियों को महाकुंभ के तहत चल रहे कार्यों के उद्देश्य, औचित्य और प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से रायबरेली हाईवे, बेगम बाजार पुल, अलोपीबाग पुल, हनुमान मंदिर कॉरिडोर और अक्षयवट कॉरिडोर के निर्माण और विकास की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया।



रेलवे की तैयारियों की समीक्षा
पीएमओ की टीम ने महाकुंभ के दौरान रेलवे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को प्रयागराज जंक्शन का दौरा किया। टीम ने कंट्रोल टावर का निरीक्षण करते हुए यात्री आश्रय स्थलों के निर्माण और भीड़ प्रबंधन के उपायों पर चर्चा की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कंट्रोल टावर के माध्यम से शहर के सभी स्टेशनों, संगम क्षेत्र और मेला क्षेत्र से आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से लाइव फीड प्राप्त की जा सकेगी। जिससे भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सकेगा।

सुरक्षा और सुविधाओं का विस्तार
टीम ने अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण, वॉशिंग लाइनों के उन्नयन, यात्री सूचना प्रणाली के विस्तार और सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार के बारे में जानकारी ली। इन उपायों का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान आने वाले भक्तों और पर्यटकों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना है। डीआरएम ऑफिस में एडीआरएम संजय कुमार सिंह ने महाकुंभ के दौरान चलायी जाने वाली ट्रेनों की योजनाओं और प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों की क्षमता के बारे में भी पीएमओ के अधिकारियों को जानकारी दी। इस बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कुंभ की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं को भी विस्तार से बताया गया।

महाकुंभ की व्यापक तैयारियां
महाकुंभ के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि सभी सुविधाएं और सुरक्षा उपाय समय पर तैयार कर लिए जाएंगे। पीएमओ की टीम ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर संतोष व्यक्त किया और सभी संबंधित अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम सभी तैयारियों में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें जन सहयोग की आवश्यकता है ताकि हम सभी काम को समय पर पूरा कर सकें और महाकुंभ का आयोजन भव्य और सफल हो सके।

Also Read