Pratapgarh News : शहर में चलाया गया चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को दिया गुलाब का फूल

UPT | ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को दिया गुलाब का फूल।

Nov 16, 2024 19:12

सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में प्रभारी यातायात द्वारा ट्रैफिक विभाग की ओर से ट्रैफिक नियम...

 Pratapgarh News :  सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में प्रभारी यातायात द्वारा ट्रैफिक विभाग की ओर से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के समक्ष गांधीगिरी का उदाहरण पेश किया गया। यातायात प्रभारी संतोष शुक्ला के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोका गया, जुर्माना काटने के बजाए उन्हें गुलाब का फूल और सड़क सुरक्षा के जागरूकता पर्चे दिए। साथ ही हाथ जोड़कर ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने की अपील की।
 
मुख्य आरक्षी टीपी प्रदीप सिंह ने कहा कि सड़क पर चलते वक्त ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कर लोग सच्चे नागरिक का उत्तरदायित्व निभाएं। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी तो आएगी ही, साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी। उन्होंने लोगों से शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, हेलमेट का अनिवार्य इस्तेमाल करने, कार की सीट बेल्ट लगाकर ड्राइव करने, ट्रिपलिंग न करने, रैश राइडिंग न करने आदि की अपील की।

ये भी पढ़ें : Jaunpur News :  अन्ना को भारतीय किसान यूनियन का मिला समर्थन, अनशन तुड़वाने में बिफल रहे अधिकारी

ये लोग रहे मौजूद
प्रभारी यातायात ने कहा कि पहले नियमों के अनुपालन की अपील की जा रही है, पर इसके बाद भी नहीं चेतने पर जुर्माना वसूला जाएगा। मौके पर प्रभारी यातायात संतोष शुक्ला, ट्रैफिक,मुख्य आरक्षी टीपी प्रदीप सिंह,टीपी प्रभात पांडेय,सौरभ पांडेय,पंकज सिंह अन्य जवान व सामाजिक लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मऊ में बवाल : चाकू लेकर घूमता था शोएब, घायल सुक्खू ने बताई घटना की सच्चाई, जानकर रह जाएंगे दंग

Also Read