वसंत पंचमी 2024 : प्रयागराज में पांच दिनों तक नहीं होगी एंट्री, जानिये कहां-कहां लगा प्रतिबंध

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Feb 14, 2024 10:57

प्रयागराज से बड़ी खबर आई है। अगर आप भी भारी वाहन लेकर संगम नगरी में प्रवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्रयागराज माघ मेले के चौथे मुख्य स्नान पर्व वसंत पंचमी के मद्देनजर जिले में भारी वाहनों के लिए नो इंट्री...

Short Highlights
  • चौराहों पर बनाए गए नो इंट्री प्वाइंटर
  • 17 फरवरी तक नो इंट्री
Pryagaraj News : प्रयागराज से बड़ी खबर आई है। अगर आप भी भारी वाहन लेकर संगम नगरी में प्रवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। प्रयागराज माघ मेले के चौथे मुख्य स्नान पर्व वसंत पंचमी के मद्देनजर जिले में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लागू कर दी गई है। सामान्य तौर पर पर्व के एक दिन पहले से औैर पर्व के एक दिन बाद तक कुल तीन दिनों के लिए नो इंट्री लागू होती है। लेकिन, इस बार वसंत पंचमी के ठीक एक दिन बाद अचला सप्तमी होने के चलते कुल पांच दिनों का प्रतिबंध लागू किया गया है।

17 फरवरी तक नो इंट्री
जानकारी के अनुसार, पिछले साल वसंत पंचमी पर्व के अचला सप्तमी के दिन पूरे शहर में भीषण जाम होने से सड़कों पर हाहाकार मच गया था। इतना भीषण जाम लगा था कि सुबह से लेकर शाम तक शहर के ज्यादातर रास्तों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी थीं। इसी को देखते हुए इस बार अचला सप्तमी पर भी डायवर्जन किया गया है। मंगलवार सुबह पांच बजे से जनपद में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लागू हो गई है। 13 से 17 फरवरी तक शहर में भारी वाहनों की प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में पासधारक भारी कॉमर्शियल वाहन भी शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। बाहर से आए भारी वाहनों को रूट डायवर्जन करके शहर के बाहर से ही निकाल दिया जाएगा।

इन चौराहों पर बनाए गए नो एंट्री प्वाइंट
शहर के नो एंट्री प्वाइंट रामपुर चौराहा, सोरांव बाईपास, घूरपुर थाना गेट, मलाक हरहर तिराहा, मंदर मोड़ धूमनगंज, सहसों चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, हबूसा मोड़, नवाबगंज बाईपास, लेप्रोसी फाफामऊ, अंदावा चौराहा पर बनाए गए हैं।

Also Read