महाकुंभ में बाबाओं के निराले अंदाज : मेले में दिखे बोनट वाले बाबा, कार पर बैठकर देते हैं आशीर्वाद

UPT | बोनट वाले बाबा

Jan 18, 2025 14:40

महाकुंभ में सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाले "बोनट वाले बाबा" अपने अनूठे अंदाज के लिए प्रसिद्ध हो गए हैं। बाबा त्रिवेणी रोड पर महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी के बाहर एक कार की बोनट पर बैठकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हैं।

Prayagraj News : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में देश के कोने-कोने से आए साधु-संतों और नागा बाबाओं ने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया है। इस महाकुंभ में जहां नागा साधुओं की पारंपरिक छवि देखने को मिलती है, वहीं इस बार कई साधु आधुनिक उपकरणों और सोशल मीडिया के इस्तेमाल से भी चर्चा में हैं। महाकुंभ के दौरान कई अनोखे साधु और बाबा अपनी विशेषताओं के कारण लोकप्रिय हो रहे हैं। इन सबके बीच, "बोनट वाले बाबा" श्रद्धालुओं के बीच सबसे अधिक चर्चा का विषय बने हुए हैं।

बोनट वाले बाबा की बढ़ती लोकप्रियता
महाकुंभ में सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाले "बोनट वाले बाबा" अपने अनूठे अंदाज के लिए प्रसिद्ध हो गए हैं। बाबा त्रिवेणी रोड पर महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी के बाहर एक कार की बोनट पर बैठकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हैं। उनका आशीर्वाद देने का तरीका भी अनोखा है। बाबा मोरपंख को श्रद्धालुओं के सिर पर रखकर आशीर्वाद देते हैं।

घड़ियों का शौक रखते है बाबा 
बोनट वाले बाबा की एक और खासियत है उनकी घड़ियों का संग्रह। उन्होंने अपने दोनों हाथों और पैरों में कई घड़ियां पहन रखी हैं, जो भक्तों ने उन्हें भेंट स्वरूप दी हैं। इस कारण लोग उन्हें "टाइम बाबा" भी कहने लगे हैं। बाबा का कहना है कि वे भक्तों की दी हुई हर भेंट को स्वीकार करते हैं और उसे अपने साथ रखते हैं।

Also Read