महाकुंभ में पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह : संगम में लगाई डुबकी, अंडरवाटर ड्रोन से लेकर स्निफर डॉग्स तक तैनात

UPT | रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी

Jan 18, 2025 15:20

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार दोपहर संगम में पवित्र स्नान किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य दिया...

Prayagraj News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार दोपहर संगम में पवित्र स्नान किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही उन्होंने गंगा आरती भी की। इस अवसर पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उनके साथ मौजूद थे। राजनाथ सिंह के संगम पहुंचने से पहले, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेना ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया था और स्निफर डॉग्स और बम स्क्वायड की मदद से सुरक्षा जांच की गई।
सीएम योगी को दी बधाई
संगम स्नान के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा किमैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि परमात्मा ने मुझे यह अवसर प्रदान किया। आज प्रयागराज, संगम में स्नान करने के बाद मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं। भारतीयता सांस्कृतिक एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का यह पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय घटना पर आधारित है। यह गंगा, यमुना व सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिक, वैज्ञानिकता और साथ ही साथ सामाजिक समरसता का भी संगम है। विश्व के सबसे बड़े जन समागमका कुशल संचालन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। मैं यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए हार्दिक बधाई देता हूं।"

#WATCH | प्रयागराज , उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि परमात्मा ने मुझे यह अवसर प्रदान किया। आज प्रयागराज, संगम में स्नान करने के बाद मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं। भारतीयता सांस्कृतिक एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक… pic.twitter.com/PuXXDwGg4I

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
मंत्री नंदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
राजनाथ सिंह की यात्रा की शुरुआत बमरौली एयरपोर्ट से हुई, जहां उन्हें मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रिसीव किया। इसके बाद, रक्षा मंत्री डीपीएस स्थित हेलीपैड पर पहुंचे और वहां से कार द्वारा महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए रवाना हुए। उनके संगम पहुंचने से पहले, आर्मी ने घाट के किनारे और पानी के अंदर भी सुरक्षा बढ़ा दी थी। इस दौरान, अंडर वाटर ड्रोन भी सक्रिय कर दिए गए थे, ताकि पानी के अंदर होने वाली किसी भी गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

अक्षयवट, पातालपुरी और सरस्वती कूप के किए दर्शन
आर्मी ने राजनाथ सिंह के संगम पर पहुंचने से पहले किला घाट को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया था। घाट पर सुरक्षा के लिए स्निफर डॉग्स और बम स्क्वायड द्वारा जांच की गई। इसके बाद, रक्षा मंत्री ने अक्षयवट, पातालपुरी और सरस्वती कूप के दर्शन किए। वे फिर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने गए, जहां उन्होंने श्रद्धा भाव से पूजा की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद, वे एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदावा जाएंगे।

जानें रक्षामंत्री का पूरा कार्यक्रम
राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के अनुसार, उनका दिन बमरौली एयरपोर्ट से शुरू हुआ, जहां वे सुबह 11:40 बजे पहुंचे। इसके बाद 12:10 बजे वे डीपीएस हेलिपैड पहुंचे, जहां से वे संगम के लिए रवाना हुए और 1:35 बजे वहां स्नान किया। स्नान के बाद उन्होंने डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मंदिरों में दर्शन किए। इसके बाद, वे डीपीएस हेलिपैड लौटे और दोपहर को सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ समय विश्राम किया।



मौनी अमावस्या के स्नान पर्व को लेकर करेंगे चर्चा
वहीं शाम को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक विवाह समारोह में शामिल होंगे और फिर रात में सर्किट हाउस लौटकर विश्राम करेंगे। इस यात्रा के दौरान वे साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे और सेना के अफसरों के साथ मौनी अमावस्या के स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन करेंगे।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में बम की सूचना से हड़कंप : सफाईकर्मी को मिली धमकी, 10 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

Also Read