महाकुंभ का भव्य आयोजन संगम नगरी में चल रहा है, जिसमें देशभर से करोड़ों श्रद्धालु और साधु संत पहुंच रहे हैं।
Prayagraj News : महाकुंभ का भव्य आयोजन संगम नगरी में चल रहा है, जिसमें देशभर से करोड़ों श्रद्धालु और साधु संत पहुंच रहे हैं। इन साधु संतों ने इस आयोजन का श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है। साधु संतों का मानना है कि योगी आदित्यनाथ की पहल और उनकी कृपा से ही महाकुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक हो पा रहा है, और उन्होंने योगी को भगीरथ की उपमा दी।
साधु संतों का सीएम योगी को भगीरथ के रूप में सम्मान
साधु संतों का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ही देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जो न केवल उत्तर प्रदेश के बल्कि पूरे विश्व के संतों और सनातनियों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उनका यह विश्वास है कि योगी महाराज के प्रयासों से ही यह महाकुंभ इतना भव्य रूप में हो रहा है। संगम किनारे साधु संत राम नाम का जप कर रहे हैं, जो योगी महाराज की कृपा से ही संभव हुआ है।
144 साल बाद ऐतिहासिक संयोग
कुंभ मेला क्षेत्र में आए साधु संतों का कहना है कि 144 साल बाद यह शुभ घड़ी आई है, जब इतनी बड़ी संख्या में साधु संत एकत्र हो सके हैं। मध्य प्रदेश से आए स्वामी तन्मयनंद पुरी बाबा ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि योगी सरकार ने श्रद्धालुओं और साधु संतों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, ताकि वे इस महान आयोजन में शामिल हो सकें। उनका कहना है कि यह सब योगी महाराज की विशेष कृपा का परिणाम है।
गंगा स्नान का पुण्य घर बैठे
महाकुंभ में साधु संतों के बीच एक अनोखा संसार बसा हुआ है। जहां कुछ बाबा श्रद्धालुओं को रबड़ी बांट रहे हैं, वहीं कुछ बाबा गाड़ी में बैठकर श्रद्धालुओं को सैर करवा रहे हैं। एक गाड़ी वाले बाबा ने बताया कि जिन लोगों को गंगा स्नान में भाग लेने में कोई कठिनाई हो रही है, वे घर पर गंगाजल लेकर स्नान कर सकते हैं और वे भी गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।
120 किलो रबड़ी का प्रसाद
महाकुंभ में रबड़ी बांटने वाले बाबा का प्रसाद एक अद्भुत सेवा का रूप ले चुका है। यह सेवा 2019 के कुम्भ मेला से शुरू हुई थी और अब हर दिन 120 किलो रबड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं को बांटा जाता है। इस प्रसाद को प्राप्त करने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं और इसे मां गंगा की कृपा मानते हैं।
बड़े बाबा की योगी सरकार की सराहना
इसके अलावा, बड़े बाबा ने भी इस आयोजन की सराहना की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि योगी जी की वजह से ही महाकुंभ के आयोजन में इतनी भव्यता और सुव्यवस्था देखने को मिल रही है। बड़े बाबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 100 में से 102 अंक दिए और उन्हें एक सफल मुख्यमंत्री बताया।