प्रतापगढ़ में एसपी के अपराध नियंत्रण अभियान के तहत लालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने बीस गोवंश के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया...
Jan 18, 2025 18:40
प्रतापगढ़ में एसपी के अपराध नियंत्रण अभियान के तहत लालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने बीस गोवंश के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया...
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भारी बल के साथ रानीगंज कैथौला चौकी के पास चंदना बाग में दबिश दी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि, अंधेरे का लाभ उठाकर पांच अन्य बदमाश भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक दुर्गेश, जो अगई गांव के अहिरन का पुरवा का निवासी है, के पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। इसी गांव के रामअवध और संजय यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
20 गोवंशों को किया बरामद
पुलिस ने ट्रक से बीस गोवंशों को बरामद किया, जिन्हें तस्करों ने बेरहमी से बांध रखा था। पुलिस यह देखकर दंग रह गई कि तस्कर इन गोवंशों को वध के लिए गैरप्रांत भेजने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे इन जानवरों को राज्य से बाहर वध के लिए भेजने वाले थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
इन पुलिसकर्मियों की हुई प्रशंसा
इस बड़ी सफलता पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने कोतवाली पुलिस की सराहना की। इसके साथ ही सीओ रामसूरत सोनकर ने पुलिस टीम के साहसिक प्रयासों को ध्यान में रखते हुए एसपी से उन्हें इनाम देने की सिफारिश की। इस टीम में प्रधान आरक्षी जाहिद हुसैन, आरक्षी सुमित शर्मा, आरक्षी यतेन्द्र चौधरी और आरक्षी नीतीश यादव की भी सराहना की गई।
ये भी पढ़ें- Ballia News : बिजली के खंभे से टकराकर पलटा बालू लदा ट्रक, बाल-बाल बचे चालक और खलासी