सरकारी स्कूल में किसी ने बना दी कब्र : गांव वाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं, शिक्षक बोले- कोई हत्या कर तो नहीं दफना गया?

UPT | सरकारी स्कूल में किसी ने बना दी कब्र

Aug 27, 2024 19:23

कौशांबी के मंझनपुर बीआरसी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में अज्ञात लोगों द्वारा कब्र बनाए जाने की घटना ने सभी को चौंका दिया है।

Short Highlights
  • सरकारी स्कूल में  किसी ने बना दी कब्र
  • शिक्षक ने जताई हत्या की आशंका
  • मामले की जांच के आदेश
Kaushambi News : कौशांबी के मंझनपुर बीआरसी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में अज्ञात लोगों द्वारा कब्र बनाए जाने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के आषाढ़ा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में यह कब्र उस समय पाई गई जब स्कूल तीन दिन की छुट्टी के बाद फिर से खुला था। कब्र पर 'मरहूम सितारा बहेन' लिखा हुआ था।

गांव वाले कुछ भी नहीं बोले
हेडमास्टर राज कुमार वर्मा ने इस घटना की सूचना तुरंत अपने विभाग के अधिकारियों को दी। उनके निर्देश पर स्थानीय थाना और चौकी पुलिस को भी सूचित किया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। गांव के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी इस संबंध में जानकारी देने को तैयार नहीं था। 

शिक्षक ने जताई हत्या की आशंका
इस घटना ने जहां एक ओर इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं दूसरी तरफ इस बारे में तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। स्कूल ने शिक्षक ने कहा कि जब तीन दिन पहले स्कूल को बंद किया गया था, तब यहां कोई कब्र नहीं थी। लेकिन 3 दिन में ही कोई यहां आकर कब्र कैसे बना गया। शिक्षक ने आशंका जताते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कि कोई इस कब्र को आधार बनाकर किसी की हत्या कर उसका शव यहां दफना गया हो।

मामले की जांच के आदेश
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए बीएसए कमलेन्दु कुशवाहा ने एसडीएम मंझनपुर को मामले की जांच करने और कार्रवाई की अनुशंसा की है। पुलिस और राजस्व टीम की जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, स्कूल में शिक्षण का कार्य भी प्रभावित हुआ है क्योंकि इस अजीब और चिंताजनक घटना ने स्कूल के स्टाफ और छात्रों को परेशान कर दिया है। पूरे मामले की जांच जारी है और उम्मीद है कि शीघ्र ही इसके पीछे के कारण और जिम्मेदार लोगों का पता चल जाएगा।

Also Read