Kaushambi News : सामूहिक दुष्कर्म प्रयास की पीड़िता ने खून से लिखी सीएम को चिट्ठी, मांगी इच्छा मृत्यु

UPT | symbolic

Dec 21, 2024 13:31

करारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से हताश होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

Kaushambi News : करारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से हताश होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने अपनी चिट्ठी में न्याय नहीं मिलने पर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। आरोप है कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वे खुलेआम घूमकर समझौते का दबाव बना रहे हैं और इनकार करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहे हैं।

खेत में बकरी चराने के दौरान हुआ हमला
पीड़िता के अनुसार, 23 नवंबर को वह खेत में बकरियां चरा रही थी। इस दौरान, बकरियां पड़ोसी के मिर्च के खेत में चली गईं। इसे लेकर पड़ोसी के दो सगे भाइयों जमशेद अहमद और मंसूर अहमद उर्फ लाला, तथा उनके सहयोगी नसीर अहमद उर्फ सुन्ने ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई।

पुलिस कार्रवाई में देरी का आरोप
घटना की शिकायत पीड़िता ने एसपी से की, जिसके बाद 2 दिसंबर को करारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। हालांकि, अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता ने सीओ पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।



जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी खुलेआम घूमकर समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं और इनकार करने पर तेजाब फेंककर चेहरा बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है।

पुलिस का बयान
एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और कलमबंद बयान दर्ज कर लिया गया है। आरोपी घर से फरार हैं, लेकिन जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। यह घटना न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और पीड़िता के लिए शीघ्र न्याय की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

Also Read