राष्ट्रपति से की गृहमंत्री अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग : संसद में बाबा साहब पर टिप्पणी करने पर किया प्रदर्शन

UPT | कचहरी में प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता और नेता।

Dec 21, 2024 15:30

सपा ने गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहब अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध जताया। प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, शाह से माफी की मांग की और उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की।

Prayagraj News : संसद में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने कड़ा विरोध जताया है। प्रयागराज के जिला कचहरी परिसर में हजारों सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। सपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की तस्वीरें हाथों में लेकर नारेबाजी की और गृह मंत्री अमित शाह से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। इसके अलावा, सपा ने राष्ट्रपति से अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की भी मांग की।   सपा का बयान सपा नेताओं ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से दलित, पिछड़े और वंचित समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी भाजपा की संविधान-विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। सपा ने इस टिप्पणी को खेदजनक और अस्वीकार्य बताया।समाजवादी पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाना है। बाबा साहब के प्रति ऐसी टिप्पणियां संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों पर हमला हैं।    ज्ञापन में रखी गई मांगें  सपा ने अपने ज्ञापन में राष्ट्रपति से निम्नलिखित मांगें रखी हैं जिनमें मुख्य मांगे गृह मंत्री अमित शाह को जनता से माफी मांगने का निर्देश दिया जाए और अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से तत्काल हटाया जाए। इस दौरान जिला कचहरी परिसर में हजारों सपा कार्यकर्ताओं ने जुटकर बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीरें हाथों में लेकर प्रदर्शन किया। वे लगातार नारे लगाते रहे और अमित शाह के बयान की निंदा की। प्रदर्शन में सपा के जिला गंगापार, यमुनापार और महानगर इकाई के नेता और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने और प्रदर्शन का नेतृत्व सपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने किया। 

ये भी पढ़े : राममंदिर निर्माण पर बोले चंपत राय : दिसंबर 2025 तक पूर्ण होगा कार्य, प्राण प्रतिष्ठा की विशेष तैयारियां जारी

Also Read