महाकुंभ को लेकर एयर इंडिया का विशेष इंतजाम : रोजाना दिल्ली से प्रयागराज के लिए उड़ानें शुरू, जानिए टाइमिंग

UPT | Symbolic photo

Jan 15, 2025 12:19

एयरलाइन ने जानकारी दी है कि दिल्ली और प्रयागराज के बीच अस्थायी रूप से दैनिक उड़ानों का शुरू की है। जो 25 से 31 जनवरी तक दिल्ली से प्रयागराज के लिए उड़ान का समय 14:10 बजे रहेगा और यह 15:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

Prayagraj News : महाकुंभ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली और प्रयागराज के बीच अस्थायी रूप से दैनिक उड़ानों का शुरू करने की घोषणा की है। यह उड़ानें 25 जनवरी से 28 फरवरी तक शुरू की जाएंगी। इस विशेष सेवा का लाभ उठाकर यात्री आसानी से महाकुंभ में शामिल हो सकेंगे।

विदेशी यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी
एयरलाइन ने जानकारी दी है कि ये उड़ानें दिन के समय प्रस्थान करेगी, जिससे दिल्ली के जरिए भारत के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे कई देशों से आने-जाने वाले यात्रियों को कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। यह सुविधा विदेशी यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होगी।

उड़ान का समय
25 से 31 जनवरी तक दिल्ली से प्रयागराज के लिए उड़ान का समय 14:10 बजे रहेगा और यह 15:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं वापसी उड़ान 16:00 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर 17:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। एक से 28 फरवरी तक उड़ान का समय दिल्ली से 13:00 बजे होगा और यह 14:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में यह 14:50 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर 16:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

मकर संक्रांति पर विमान सेवाओं का रिकॉर्ड
प्रयागराज के विमान सेवा के इतिहास में मकर संक्रांति का दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा है। 1919 से शुरू हुई प्रयागराज की हवाई सेवा के दौरान एक ही दिन में बमरौली सिविल एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड 38 विमानों के जरिए 4891 यात्रियों का आवागमन हुआ। इस दिन इंडिगो एयरलाइंस ने 16 उड़ानें संचालित की, जबकि स्पाइसजेट और एलाइंस एयर ने 10-10 उड़ानें भरीं। इसके अलावा अकासा एयर ने भी दो उड़ानें संचालित कीं।

अन्य एयरलाइंस का योगदान
महाकुंभ के इस महोत्सव के मद्देनजर, पूर्व में स्पाइसजेट ने भी प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानों की घोषणा की है, जबकि इंडिगो और अकासा एयर जैसे अन्य एयरलाइंस भी विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए उड़ानें संचालित कर रहे हैं।

Also Read