महाकुंभ 2025 Live : दस देशों का दल करेगा मेला क्षेत्र का भ्रमण, कुल 21 अंतर्राष्ट्रीय मेहमान होंगे शामिल

UPT | महाकुंभ 2025

Jan 15, 2025 16:20

महाकुंभ का आज तीसरा दिन है और हर रोज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। मंगलवार को आयोजित पहले अमृत स्नान में साधु-संतों के साथ लगभग तीन करोड़ लोग पवित्र डुबकी में शामिल हुए...

16:18 pm, 15 जनवरी 2025
महाकुंभ में कल्पवासियों ने एक भव्य कलश यात्रा निकाली। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने पवित्र जल से भरे कलश उठाए और आध्यात्मिक उत्साह के साथ नदी के किनारे तक यात्रा की। यह यात्रा महाकुंभ के धार्मिक महत्व को और बढ़ाती है, जहां श्रद्धालु अपनी आस्था और श्रद्धा के प्रतीक के रूप में कलश यात्रा का हिस्सा बनते हैं। कल्पवासियों के लिए यह एक विशेष अवसर होता है।
----------------------------------------

16:03 pm, 15 जनवरी 2025
शंकराचार्य द्वारा 324 कुंडीय गो प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ हाल ही में किया गया। इस महायज्ञ का आयोजन धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है, जिसमें 324 कुंडों में हवन और आहुति दी जा रही है।

----------------------------------------

15:56 pm, 15 जनवरी 2025
आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने महाकुंभ 2025 के बारे में बात करते हुए कहा कि यह उनका तीसरा महाकुंभ है। उन्होंने भारतीयता की बात करते हुए कहा कि महाकुंभ को टालना कैसे संभव हो सकता है, क्योंकि यह धरती पर होने वाली सबसे बड़ी घटना है। यह एक ऐसा पवित्र आयोजन है जहां लाखों लोग अपनी मुक्ति की कामना लेकर आते हैं। सद्गुरु ने यह भी बताया कि वे इस महाकुंभ में केवल दो दिनों के लिए उपस्थित रहेंगे।

#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "यह तीसरा महाकुंभ है जिसमें मैं शामिल हो रहा हूं। आप भारतीय होने के नाते महाकुंभ को कैसे टाल सकते हैं? यह धरती पर सबसे बड़ी घटना है और एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ… pic.twitter.com/JkzgzXgGiQ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
----------------------------------------

15:22 pm, 15 जनवरी 2025
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान कल एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 10 देशों का एक दल महाकुंभ क्षेत्र का भ्रमण करेगा। इस दल में कुल 21 अंतर्राष्ट्रीय मेहमान शामिल होंगे, जो त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। कल सुबह 8 बजे, यह दल संगम में स्नान करेगा। इसके बाद, 9.30 बजे, दल के सदस्य महाकुंभ क्षेत्र का हवाई भ्रमण करेंगे। इस भ्रमण के दौरान, वे संगम के आसपास के प्रमुख स्थलों और महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों का अवलोकन करेंगे। 

----------------------------------------

15:18 pm, 15 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नागरिकों से महाकुंभ 2025 में भाग लेने की अपील की है। 

प्रयागराज में गंगा, यमुना, तथा सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालु कल्पवास के लिए एकत्रित हो रहे हैं। यह अद्भुत पर्व आत्मशुद्धि, त्याग व आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है।

इस पवित्र अवसर पर हम सभी मानवता, समर्पण व सेवा का संकल्प लें ।

आइए, विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक व… pic.twitter.com/As6O4M4nIH

— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 15, 2025
----------------------------------------

14:31 pm, 15 जनवरी 2025
अमृत स्नान का आयोजन सकुशल संपन्न होने के बाद, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती से लागू किया जा रहा है। एसडी कमांडोज और एनएसजी की टीमों की तैनाती संगम के दोनों किनारों पर की गई है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो और श्रद्धालु सुरक्षित रूप से स्नान कर सकें। इन टीमों की चौकस निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। 

----------------------------------------

14:11 pm, 15 जनवरी 2025
यूपी के 76वें जिले महाकुंभ में साधु-संतों के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही एक साधु ने बाइक से एंट्री ली। एंट्री ऐसी कि मानो बवंडर। अपने इसी अंदाज के लिए इस साधु को बवंडर बाबा के नाम से जाना जाता है।

----------------------------------------

14:06 pm, 15 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "अखिलेश यादव पूरी तरह से मानसिक रूप से असंतुलित हैं। उन्हें यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि इस समय अविस्मरणीय और अद्भुत महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। ऐसे ऐतिहासिक मौके पर मैं अपने सभी साथियों का दिल से अभिनंदन करता हूं।"

#WATCH नोएडा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा, "अखिलेश यादव पूरी तरह से डीरेल्ड हैं। उन्हें पता नहीं है यह अविस्मरणीय, अद्भुत महाकुंभ संपन्न हो रहा है। ऐसे अवसर पर मैं अपने सभी साथियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं।" pic.twitter.com/RXAGZSRaOg

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
----------------------------------------

14:05 pm, 15 जनवरी 2025
मकर संक्रांति के दिन मंगलवार शाम को प्रयागराज के संगम में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। उस समय एक नाव, जिसमें 6 श्रद्धालु सवार थे, अचानक डूबने लगी। नाव डूबते देख सभी श्रद्धालु घबराकर नदी में कूद गए। लेकिन इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद जल पुलिस और NDRF के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए नदी में छलांग लगा दी और सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

----------------------------------------

13:31 pm, 15 जनवरी 2025
महाकुंभ में पहली बार गंगा नदी में फाइबर फ्लोटिंग डिवाइडर लगाया गया है। यह ढाई किलोमीटर लंबा डिवाइडर मेले में आने-जाने वाले नावों के लिए अलग-अलग रास्ते सुनिश्चित करता है, ताकि नावों के संचालन में कोई विघ्न न आए और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, मेला प्राधिकरण ने डिवाइडर पर जवानों की तैनाती की है ताकि सुरक्षा कड़ी रहे और किसी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके। 

----------------------------------------

12:52 pm, 15 जनवरी 2025
मकर संक्रांति पर लोग साधु संतों की चरणों की धूल माथे पर लगाते नजर आए।

प्रयागराज : मकर संक्रांति पर जिस तरफ से साधु-संतों का कारंवा निकल रहा था, वहां दोनों ओर खड़े लोग साधु संतों की चरणों की धूल माथे पर लगाते नजर आए।#MakarSankranti #MahaKumbh2025 #Prayagraj pic.twitter.com/MI9fOddxXS

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 15, 2025
----------------------------------------

12:27 pm, 15 जनवरी 2025
एयर इंडिया महाकुंभ के दौरान हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अस्थायी रूप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और प्रयागराज के बीच दैनिक उड़ानों का संचालन करेगी। एयरलाइन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह सेवा 25 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। बयान में बताया गया कि इन उड़ानों का समय दोनों दिशाओं में सुविधाजनक होगा, ताकि यात्रियों को दिल्ली के माध्यम से उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे विभिन्न देशों के साथ निर्बाध संपर्क उपलब्ध हो सके।

----------------------------------------

12:24 pm, 15 जनवरी 2025
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "महाकुंभ का आयोजन हमारी हिन्दू परंपरा का हिस्सा है, जो हजारों सालों से चलता आ रहा है। हमें उम्मीद है कि सरकार इस आयोजन की कमियों पर ध्यान देगी और सही इंतजाम करेगी।"

----------------------------------------

12:19 pm, 15 जनवरी 2025
महाकुंभ में गोवा से आए एक श्रद्धालु ने कहा, "हमने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और अब हम अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। मैं गोवा और पूरे देश के लोगों के लिए आशीर्वाद चाहता हूं। यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है, इसके लिए मैं केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद करता हूं।"

#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ में गोवा से आए एक श्रद्धालु ने बताया, "हमने पवित्र स्नान किया और अब हम यहां से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। मैं गोवा और पूरे देश के लोगों के लिए आशीर्वाद चाहता हूं... यहां व्यवस्था बहुत अच्छी है जिसके लिए मैं केंद्र और राज्य सरकार का… pic.twitter.com/wQ71YVfVDu

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
----------------------------------------

12:16 pm, 15 जनवरी 2025
पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ 45 दिवसीय महाकुंभ का तीसरा दिन भी त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ जारी है। लोग आस्था के साथ यहां स्नान करने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।

#WATCH प्रयागराज: 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ के तीसरे दिन भी त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है।

पहले 2 दिनों में 5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। कल मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा… pic.twitter.com/3UdUh2nS0u

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
----------------------------------------

12:11 pm, 15 जनवरी 2025
मेला क्षेत्र में तैनात एंटी-ड्रोन सिस्टम अब तक 9 ड्रोन को गिराकर निष्क्रिय कर चुका है, जिसमें से 6 ड्रोन सिर्फ मकर संक्रांति के दिन गिराए गए थे। इनमें से एक ड्रोन संगम के रेड जोन, जहां अखाड़े स्नान कर रहे थे, वहां घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन एंटी-ड्रोन सिस्टम की तत्परता ने उसे सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

----------------------------------------

12:09 pm, 15 जनवरी 2025
मुस्लिम समाज के सपा विधायक मो. फहीम ने महाकुंभ के लिए जनता से अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आस्था का पर्व है, जो लंबे समय बाद आता है, इसलिए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में महाकुंभ में शामिल होना चाहिए और पवित्र स्नान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को कुंभ जाने में कोई कठिनाई हो रही हो, तो वह खुद अपनी मां-बहनों और भाइयों के लिए मदद देने के लिए तैयार हैं और व्यवस्था में सहयोग देने के लिए आगे आएंगे। विधायक मो. फहीम ने लोगों से अपील की कि वे कुंभ में जाएं और अपने ऊपर वाले से दुआ करें। वे मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।

----------------------------------------

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज तीसरा दिन है और हर रोज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। मंगलवार को आयोजित पहले अमृत स्नान में साधु-संतों के साथ लगभग तीन करोड़ लोग पवित्र डुबकी में शामिल हुए। इस अवसर पर 13 विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों ने भी संगम में स्नान किया। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन को अमृत स्नान के रूप में मनाया जाएगा।

Also Read