महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने आएंगे CM योगी : नैनी से झुंसी तक होगा निरीक्षण, 500 सफाईकर्मियों के साथ करेंगे आरती

UPT | योगी आदित्यनाथ

Dec 22, 2024 16:55

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर एक बजे महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। उनके आगमन के बाद हेलीकॉप्टर नैनी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर में हेलीपैड पर उतरेगा...

Prayagraj News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर एक बजे महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। उनके आगमन के बाद हेलीकॉप्टर नैनी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर में हेलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री महाकुम्भ की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करने के लिए नैनी जाएंगे। निरीक्षण के बाद वे प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नागवासुकि और दशाश्वमेध घाट का भी निरीक्षण करेंगे और फिर झुंसी की ओर रुख करेंगे।

डीएम महाकुंभ ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, झुंसी में मुख्यमंत्री योगी अखाड़ा मार्ग का निरीक्षण करेंगे और महाकुम्भ की तैयारियों की स्थिति का जायजा लेंगे। करीब एक घंटे के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री शहर में अन्य महाकुम्भ कार्यों का भी निरीक्षण कर सकते हैं, जिनमें भरद्वाज कॉरिडोर और एयरपोर्ट रोड जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हो सकते हैं। डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रयागराज में चार घंटे बिताएंगे।



सफाईकर्मियों के साथ करेंगे आरती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण के दौरान वे 500 सफाईकर्मियों के साथ स्वच्छता आरती भी करेंगे। यह आयोजन दशाश्वमेध घाट पर दोपहर 12 बजे होगा, जहां मुख्यमंत्री स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सफाई कर्मियों के साथ पूजा अर्चना और स्वच्छता आरती करेंगे। 

प्रमुख सचिव की अफसरों के साथ बैठक
वहीं प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात शनिवार रात प्रयागराज पहुंचे और सर्किट हाउस में नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग से महाकुम्भ की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो भी कार्य अभी बाकी हैं, उन्हें समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। प्रमुख सचिव ने रविवार को महाकुम्भ की तैयारियों का निरीक्षण किया करेंगे और मेला प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

इन स्थानों का किया गया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेते हुए उन मार्गों को सुधारने के निर्देश देंगे, जिनका निरीक्षण किया जाएगा। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने शनिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया, जिनमें लोहिया मार्ग, सरोजनीन नायडू मार्ग, धोबीघाट, लोक सेवा आयोग, हिन्दू हॉस्टल चौराहा, पुलिस लाइन वीआईपी रोड, बालसन चौराहा, आनंद भवन, अलोपीबाग, दशाश्वमेध घाट, फोर्ड चौराहा, परेड ग्राउंड, पानी की टंकी, स्टेशन, नखासकोहना, हिम्मतगंज, राजरूपपुर, झलवा और एअरपोर्ट क्षेत्र शामिल थे।

ये भी पढ़ें- श्रृंगवेरपुर धाम : प्रभु श्रीराम और निषादराज की मित्रता का पावन स्थल, सीएम योगी की प्रेरणा से बना भव्य कॉरिडोर और पार्क

Also Read