इस बार महाकुम्भ में स्वच्छता के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संत महात्माओं और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मच्छर और मक्खियों से पूरी तरह से निजात दिलाने के लिए 110 अत्याधुनिक ब्लोअर मिस्ट और 107 मिनी फॉगिंग मशीनें तैनात की जा रही हैं।