Mahakumbh 2025 : आधुनिक उपकरणों से सुनिश्चित होगी स्वच्छता, मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी

UPT | Symbolic Image

Dec 22, 2024 16:50

महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण देने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने आधुनिक स्वच्छता उपकरणों का उपयोग करने की योजना बनाई है। मेला शुरू होने से पहले इन उपकरणों को तैनात कर दिया जाएगा।

Short Highlights
  • मेला शुरू होने से पहले इन उपकरणों को तैनात करने की तैयारी
  • खरीद पर 45 से 50 लाख रुपये खर्च करेगा मेला प्राधिकरण
  • सफाई के लिए कॉम्पैक्ट मैनुअल स्वीपिंग मशीन
     

 

Prayagraj News : महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण देने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने आधुनिक स्वच्छता उपकरणों का उपयोग करने की योजना बनाई है। मेला शुरू होने से पहले इन उपकरणों को तैनात कर दिया जाएगा और इनकी खरीद पर 45 से 50 लाख रुपये खर्च करने की तैयारी है। इन उपकरणों में 10 मैनुअल वॉक-बिहाइंड स्वीपिंग मशीन और 2 बैटरी ऑपरेटेड वैक्यूम टाइप लिटर पिकर शामिल हैं। यह कदम महाकुम्भ को स्वच्छ और हरित बनाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को एक बेहतर वातावरण देगा।

सफाई के लिए कॉम्पैक्ट मैनुअल स्वीपिंग मशीन
मेला क्षेत्र के पक्के घाटों, फुटपाथों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए कॉम्पैक्ट मैनुअल स्वीपिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा। यह पर्यावरण-अनुकूल मशीन बिना ईंधन या बिजली के संचालित होती है, जिससे इसका पर्यावरण पर बुरा असर नहीं पड़ता। मैन्युअल रूप से संचालित होने के कारण यह धूल उड़ाए बिना प्रभावी सफाई करती है। इसके एर्गोनोमिक डिजाइन से स्वच्छता कर्मियों को आराम मिलता है और सड़कों की सफाई भी बेहतर ढंग से होती है।


बैटरी चालित मशीन उठाएगी कचरा
सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बैटरी चालित वैक्यूम टाइप लिटर पिकर का उपयोग किया जाएगा। यह मशीन एक राइड-ऑन कम वॉक-अलॉन्ग पावर-सक्शन वैक्यूम मशीन है, जिसे कूड़े और मलबे के संग्रह के लिए डिजाइन किया गया है। इसका कॉम्पैक्ट आकार इसे मेला क्षेत्र के किसी भी स्थान पर आसानी से संचालित करने की सुविधा देता है। यह उन्नत, पर्यावरण अनुकूल उपकरण मैन्युअल श्रम की आवश्यकता के बिना उत्कृष्ट गतिशीलता और संचालन प्रदान करता है। यह मशीन विभिन्न सतहों की अच्छी तरह से सफाई करती है। इसके मजबूत वैक्यूम की मदद से कूड़ा-कचरा जल्दी और पूरी तरह से साफ हो जाता है। साथ ही, बैटरी से चलने वाली यह मशीन पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाती है और वायु प्रदूषण रोकती है।

स्वच्छता कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण
महाकुंभ मेले से पहले स्वच्छता कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं मेला क्षेत्र की सफाई के लिए लगभग 45-50 लाख रुपये के अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे जो प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा यह खर्च किया जाएगा। प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में इनकी खरीद की मंजूरी दे दी गई है। विशेष कार्याधिकारी मेला, आकांक्षा राना ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता कर्मियों को और सशक्त बनाने के लिए इन अत्याधुनिक मशीनों को डिप्लॉय किया जा रहा है। मेला शुरू होने से पहले ये मशीनें मौके पर पहुंच जाएंगी और इनको संचालित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया जाएगा।

Also Read