महाकुंभ 2025 : प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर टीटी अब जांच के साथ इलाज भी करेंगे, NDRF ने दी ट्रेनिंग

UPT | Symbolic Image

Dec 24, 2024 10:39

महाकुंभ में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक अनूठी पहल की है। अब रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग कर रहे टीटी और अन्य रेलवे कर्मी जरूरत पड़ने...

Prayagraj News : प्रयागराज में अगले महीने से शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। महाकुंभ में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक अनूठी पहल की है। अब रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग कर रहे टीटी और अन्य रेलवे कर्मी जरूरत पड़ने पर यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा भी प्रदान करेंगे।

महाकुंभ की भव्यता और रेलवे की तैयारी
महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। जिसमें करीब 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों पर व्यापक इंतजाम किए हैं। तमाम प्रमुख शहरों से प्रयागराज के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। भीड़भाड़ और भारी संख्या में यात्रियों के कारण स्टेशनों पर स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों की संभावना को देखते हुए रेलवे ने अपने कर्मियों को चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया है।


रेलवे कर्मियों को मिल रही NDRF की विशेष ट्रेनिंग
महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर त्वरित चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने रेलवे कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया है। इस प्रशिक्षण के तहत कर्मचारियों को बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा तकनीकें, कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR), भीड़भाड़ के बीच प्रभावी निकासी और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के गुर सिखाए गए हैं। रेलवे कर्मियों को यह भी सिखाया गया है कि कैसे हृदयाघात (हार्ट अटैक) जैसी गंभीर स्थितियों में त्वरित चिकित्सा प्रदान की जाए और हताहत यात्रियों की मदद की जाए। इसके अलावा प्लेटफॉर्म और स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए विशेष बेड भी लगाए गए हैं।

क्यों है यह पहल जरूरी?
रेलवे के मुताबिक, पूर्व के अनुभवों में यह देखा गया है कि भारी भीड़ और थकावट के कारण यात्रियों की तबीयत खराब हो जाती है। ऐसे में किसी भी देरी से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। नई व्यवस्था से यात्रियों को स्टेशन पर ही त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सकेगी। जिससे बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई जा सकती है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान
रेलवे ने इस पहल के तहत केवल टीटीई ही नहीं, बल्कि अन्य स्टाफ जैसे स्टेशन मास्टर और प्लेटफॉर्म कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया है। महाकुंभ के दौरान यह व्यवस्था प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर लागू रहेगी। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से महाकुंभ के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों में रेलवे की प्रतिक्रिया क्षमता में सुधार होगा और श्रद्धालुओं को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

Also Read