पीसीएस-जे भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप : आयोग के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग, राजभवन को पत्र भेजा गया

UPT | प्रयागराज लोक सेवा आयोग

Dec 25, 2024 12:01

प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को पत्र भेजा है।

Prayagraj News : प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को पत्र भेजा है। समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने पत्र के माध्यम से गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि अध्यक्ष को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

भ्रष्टाचार और धांधली के आरोप
पत्र में आरोप लगाया गया है कि पीसीएस-जे (जूडिशियल सर्विस) भर्ती परीक्षा 2022 में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। उच्च न्यायालय के निर्देश पर इस परीक्षा की जांच एक सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश द्वारा की जा रही है। जांच में व्यापक अनियमितताओं के प्रमाण सामने आए हैं। पत्र के अनुसार, अध्यक्ष संजय श्रीनेत की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, जिससे निष्पक्ष जांच संभव नहीं हो सकती।

पिछली घटनाओं का उल्लेख
प्रशांत पांडेय ने अपने पत्र में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के पेपर लीक मामले का उल्लेख किया है। इसमें आयोग ने पहले पेपर लीक की बात से इनकार किया, लेकिन छात्रों के आंदोलन और सरकार के हस्तक्षेप के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें अब तक दो दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

यह पहली बार है कि आयोग के इतिहास में उच्च न्यायालय को दखल देना पड़ा और एक जांच समिति गठित करनी पड़ी। इससे आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।

छात्रों का आक्रोश और आंदोलन
लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर छात्रों में लंबे समय से आक्रोश है। इस आक्रोश की वजह से फरवरी, अक्टूबर और नवंबर में व्यापक छात्र आंदोलन हुए। आंदोलनकारियों का कहना है कि अध्यक्ष के कार्यकाल में आयोग की विश्वसनीयता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा है।

राज्यपाल से की गई मांग
पत्र में राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि वे हस्तक्षेप करते हुए आयोग की गरिमा, सुचिता और विश्वसनीयता को बचाने के लिए ठोस कदम उठाएं। साथ ही, आयोग के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की सिफारिश राष्ट्रपति से करने का अनुरोध किया गया है।

Also Read