महाकुंभ 2025 : नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दस दिवसीय महा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया

UPT | हरि झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते ऊर्जा मंत्री

Dec 24, 2024 12:18

महाकुंभ क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए 18 दिसंबर 2024 को प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने दस दिवसीय "महा स्वच्छता अभियान" का शुभारंभ किया।

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस आयोजन को "दिव्य और भव्य" के साथ-साथ "स्वच्छ और सुरक्षित" बनाने के उद्देश्य से कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। करोड़ों श्रद्धालुओं की मेजबानी के लिए राज्य सरकार ने स्वच्छता और विकास को प्राथमिकता दी है।

स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
महाकुंभ क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए 18 दिसंबर 2024 को प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने दस दिवसीय "महा स्वच्छता अभियान" का शुभारंभ किया। इस अभियान की शुरुआत प्रयागराज के ऐतिहासिक शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क से हुई। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात नगर निगम को स्वच्छता कार्य के लिए प्रदान किए गए नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर शहर के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी और विधायक दीपक पटेल भी उपस्थित रहे।

महाकुंभ का महत्व और सरकार की तैयारियां
मंत्री ए के शर्मा ने महाकुंभ को भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर बताते हुए कहा कि इसे यूनेस्को द्वारा मानवता की अमूर्त धरोहर के रूप में मान्यता दी गई है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 में 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने लगभग 15000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लागू की हैं। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, पुलों का जीर्णोद्धार, पार्कों का नवीनीकरण और अन्य बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है। हालांकि, इन विकास कार्यों से उत्पन्न मलबा और गंदगी को देखते हुए, अंतिम चरण में दस दिवसीय वृहद सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

सफाई अभियान की विशेषताएं
10 दिवसीय महा सफाई अभियान के तहत हर दिन 10 वार्डों में वृहद सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर अन्य नगर निगमों से मशीनों और उपकरणों की सहायता ली गई है। इस अभियान को लेकर सरकार ने नागरिकों से अनुरोध किया है की वह भी अपनी भागीदारी से इसे सफल बनाए। मंत्री ने शहर के नागरिकों से इस सफाई अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ न केवल दिव्य और भव्य दिखना चाहिए, बल्कि यह विश्व के सबसे स्वच्छ और सुंदर आयोजनों में शामिल हो।

महाकुंभ को लेकर मंत्री का संदेश
मंत्री ने महाकुंभ की तुलना एक बड़े पारिवारिक उत्सव से करते हुए कहा, "जैसे शादी के पहले हम अपने घर और आस-पास की सफाई करते हैं, वैसे ही महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रयागराज को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारी जिम्मेदारी है।

Also Read