Pratapgarh News : डा भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती पर अम्बेडकर वनयुवक दल द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा व बाइक रैली 

UPT | रैली निकालते हुए

Apr 14, 2024 15:32

अम्बेडकर वनयुवक दल की ओर से प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में सम्मनित धर्मबंधुओं का स्वागत सम्मान व विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा बेनीपुर से निकल कर मौर्य चौराहा, चिलबिला…

Pratapgarh news (विकास गुप्ता) : प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के चिलबिला में अम्बेडकर वनयुवक दल की ओर से बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में करीब दर्जनों डीजे के साथ महिलाएं,बच्चे, पुरुष, नवयुवक छात्र छात्राएं डीजे की धुन में नाचते झूमते नजर आए व बाइक रैली के भी निकला गया। बाइक रैली पर युवाओं द्वारा बाबा साहब अमर रहे, जयभीम, जबतक सूरज चाद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए गए।

विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अम्बेडकर वनयुवक दल की ओर से प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में सम्मनित धर्मबंधुओं का स्वागत सम्मान व विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा बेनीपुर से निकल कर मौर्य चौराहा, चिलबिला चौराहा, सदर बाजार,तेलियार चौराहा राजपाल टंकी होते हुए अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचकर समापन किया गया।
इस कार्यकम के मौके पर अखिलेश मौर्य,सुरेश चंद्र,सुरेंद्र प्रताप बौद्धचार्य एडवोकेट हाईकोर्ट लखनउ प्रधान अंबेडकर नव युवक उत्तर प्रदेश, बंशीलाल प्रेमी,कामता प्रसाद बौद्ध,आदि लोग मौजूद रहे।

Also Read