उदयपुर थाना के एसओ राधे बाबू के निलंबन की मांग को लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की...
Pratapgarh News : उदयपुर थाना के एसओ राधे बाबू के निलंबन की मांग को लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की। नाराज वकील समाधान दिवस के मौके पर एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा से मिले और उन्होंने डीएम तथा एसपी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
एसओ के खिलाफ नारेबाजी की
अधिवक्ता अंकुर त्रिपाठी के पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर वकील खफा थे और इसी विरोधस्वरूप उन्होंने उदयपुर एसओ के खिलाफ नारेबाजी की। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह और महामंत्री सूर्यकांत निराला की अगुवाई में वकीलों का जत्था समाधान दिवस में पहुंचा। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि उदयपुर थाने पर अधिवक्ताओं और फरियादियों के साथ पुलिस का अनुचित व्यवहार अस्वीकार्य है। एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा ने अधिवक्ताओं से वादा किया कि वे इस ज्ञापन के संबंध में डीएम से वार्ता करेंगे और जल्द समाधान का प्रयास करेंगे।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल, उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, महेश, संतोष पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह बघेल, विपिन शुक्ल, शिव नारायण शुक्ल, शिवरंजन यादव, अजय शुक्ल गुडडू, नीरज सिंह, लाल अंकित समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।