Prayagraj News : चुनाव प्रचार बंद होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने किया चुनाव प्रचार, सपा ने किया प्रचार का वीडियो वायरल

UPT | सपा नेता बीजेपी पर आरोप लगाते हुए।

Nov 19, 2024 19:07

मतदान से पहले राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने सत्ताधारी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया...

Prayagraj News : यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भी बुधवार को वोट डाले जाएंगे। लेकिन मतदान से पहले राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने सत्ताधारी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। सपा नेताओं ने कहा है कि फूलपुर में बीजेपी के दो-दो कैबिनेट मंत्री चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी गाड़ियों की काफिले के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस की ओर से भी लाल पर्ची देकर विधानसभा क्षेत्र से बाहर जाने का दबाव बनाया जा रहा है। ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके।   
  यह आरोप फूलपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी, सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव और सपा जिला अध्यक्ष गंगा पार अनिल यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। शासन और प्रशासन के दम पर बीजेपी चुनाव जीतना चाहती है। सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद प्रदेश सरकार के दो- दो कैबिनेट मंत्री दया शंकर सिंह और राकेश सचान दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में ही घूम रहे हैं और चुनाव को प्रभावित करने की भी कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : पढ़ाई के फर्क ने तोड़ी शादी : मंडप से उठकर चली गई दुल्हन, बोली- मैं ग्रेजुएट, वो 10वीं फेल...

भारत निर्वाचन आयोग से की गई शिकायत
सपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस की ओर से भी उनकी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं जिसमें चुने हुए जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य तक शामिल हैं को लाल पर्चियां थमाई जा रही हैं। उन पर कार्रवाई का डर दिखाकर क्षेत्र से बाहर जाने का दबाव बनाया जा रहा है। सपा नेताओं ने कहा है कि इस मामले की शिकायत उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग से भी इस मामले में शिकायत की गई है। सपा नेताओं का कहना है कि मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए वह भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मतदान कराए जाने की अपील कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर बना रहे अत्याधुनिक कंट्रोल रूम, 50 से अधिक होंगे केबिन

फूलपुर में हुई अखिलेश यादव की जनसभा सपा एमएलसी डॉ मान सिंह यादव का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फूलपुर में हुई जनसभा से पूरी तरह से सपा के पक्ष में माहौल बना है। क्योंकि अखिलेश यादव ने यहां पर नारा दिया था कि फूलपुर में योगी बनाम प्रतियोगी चुनाव हो गया है। इसलिए फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है। ‌वहीं सपा जिला अध्यक्ष गंगा पार अनिल यादव का कहना है कि फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेगी। लेकिन बीजेपी चुनाव जीतने के लिए गलत हथकंडे अपना रही है।

Also Read