Prayagraj News : माफिया अतीक के दोनों बेटों ने आईसीएसई बोर्ड का एग्जाम किया पास, 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया

UPT | अतीक अहमद और उसके दोनों बेटे मां के साथ

May 06, 2024 22:55

उमेशपाल हत्याकांड के बाद अतीक का परिवार तितर बितर हो गया था। इस दौरान पुलिस को अहजम और अबान सड़क के किनारे घूमते हुए पकड़ा था। इन दोनों की...

Prayagraj News : सोमवार को आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित हुआ है। इस रिजल्ट में माफिया अतीक के दोनो बेटे जो सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़ाई करते थे। आईसीएसई के रिजल्ट में माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटेअबान और अहजम पास हो गए। अतीक का चौथे नंबर का बेटा अहजम 12वीं का छात्र था जबकि पांचवें नंबर का बेटा अबान अहमद 10वीं की परीक्षा दिया था। स्कूल के टीचर ने बताया दोनों 70% से ज्यादा अंक पाकर पास हुए हैं।   आपको बता दें कि जब उमेशपाल हत्याकांड के बाद अतीक का परिवार तितर बितर हो गया था। इस दौरान पुलिस को अहजम और अबान सड़क के किनारे घूमते हुए पकड़ा था। इन दोनों की उम्र कम होने के कारण इनको राजरूपपुर इस्थित बाल सुधार गृह में रखा गया था। जहां से उम्र पूरी होने के बाद इन दोनों को छोड़ा गया था।
  अबान ने हाई स्कूल की परीक्षा में 70 परसेंट प्राप्त किया अतीक और असरफ की मौत के बाद दोनों ने उस परीक्षा नहीं दी थी। लेकिन बाल सुधार गृह से छूटने के बाद दोनों स्कूल तो नहीं गए थे।लेकिन घर में पढ़ाई कर के अहजम ने इंटर और अबान ने हाई स्कूल की परीक्षा में 70 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किया है। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अहजम और अबान को भी आरोपी बनाया है। इन्हे भी साजिशकर्ता में शामिल किया गया है। अतीक के वकील सौलत हनीफ ने पुलिस को बताया था कि अतीक के दोनो छोटे बेटो ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को फेस टाइम पे आईडी बनाकर अतीक और अशरफ से बात कराई थी।

Also Read