कुंभ नगरी के ई-रिक्शा चालकों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण : महाकुंभ की गाथा और प्रयागराज का महात्म्य बताएंगे

UPT | कुंभ नगरी के ई-रिक्शा चालकों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

Nov 15, 2024 19:49

 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कुंभ नगरी प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस दिशा में शहर के 1000 ई-रिक्शा चालकों को स्टोरी टेलिंग और सॉफ्ट स्किल्स के प्रशिक्षण ...

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कुंभ नगरी प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस दिशा में शहर के 1000 ई-रिक्शा चालकों को स्टोरी टेलिंग और सॉफ्ट स्किल्स के प्रशिक्षण के तहत संस्कारवान बनाने की पहल शुरू की गई है। पर्यटन विभाग ने इन चालकों को स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ और डिजिटल इंडिया अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष पाठशाला का आयोजन किया है।

संस्कार की पाठशाला का आरंभ
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के पहले संपर्क में टैक्सी और ई-रिक्शा चालक आते हैं। ऐसे में इन चालकों के व्यवहार और संवाद शैली का कुंभ नगरी की छवि पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए शुक्रवार से ई-रिक्शा चालकों के लिए ट्रेनिंग शुरू हुई है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि पहले दिन सौ ई-रिक्शा चालकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चालकों के स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ उनके व्यवहार को बेहतर बनाना है।




पर्यटकों को शहर की धरोहर से कराएंगें अवगत
मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान लखनऊ द्वारा इस प्रशिक्षण को संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षित चालकों को महाकुंभ की कहानियों और प्रयागराज के प्रमुख स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी। ताकि वे श्रद्धालुओं को न केवल गंतव्य तक पहुंचा सकें बल्कि उन्हें शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से भी अवगत करा सकें। साथ ही उन्हें यातायात नियमों, स्वच्छता और डिजिटल भुगतान की प्रक्रियाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान चालकों को अपनी बुनियादी जानकारी देने के लिए एक फॉर्म भरवाया गया है। इस फॉर्म के माध्यम से उन्हें आवश्यक प्रमाणपत्र और अपने रिक्शे के लिए QR कोड प्राप्त होगा। प्रयागराज ई-रिक्शा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी ने बताया कि केवल वही चालक इस प्रशिक्षण में भाग ले सकेंगे जिनके रिक्शे चाइना मेड नहीं हैं।

मेहमान नवाजी की भावना
ट्रेनिंग में शामिल हुए चालक मोहम्मद इसरार खान ने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें कुंभ के महत्व और उससे जुड़ी जानकारियां मिली हैं। वहीं रिक्शा चालक राजेश शर्मा ने कहा कि उनके लिए यह आवश्यक है कि वे शहर की पहचान को बढ़ाएं और आने वाले पर्यटकों का स्वागत "वेलकम सर" कहकर करें। ई-रिक्शा चालकों को इस प्रशिक्षण के माध्यम से न केवल कौशल में निखार लाने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे प्रयागराज की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Also Read