Prayagraj News : साइबर अपराधियों ने कैबिनेट मंत्री नंदी के अकाउंटेंट को लगाया करोड़ों का चूना, तीन खातों में ट्रांसफर हुए पैसे

UPT | नंद गोपाल गुप्ता नंदी

Nov 15, 2024 12:45

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चौंकाने वाली साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट को साइबर अपराधियों ने 2.08 करोड़ रुपये की चपत लगा दी।

Short Highlights
  • अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुआ
  • धोखेबाज ने मंत्री के पुत्र की तस्वीर का प्रोफाइल फोटो का उपयोग किया
    अकाउंटेंट ने बिना सत्यापन के तीन अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि भेज दी
  • प्रयुक्त बैंक खातों में ICICI, HDFC और एक अन्य बैंक शामिल हैं
Prayagraj News : कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से 2 करोड़ 8 लाख रुपये साइबर ठगों ने ठग लिए। अकाउंटेंट के व्हाट्सएप नंबर पर नंदी के बेटे की तस्वीर लगाए ठग ने मैसेज भेजा कि मैं जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं। यह मेरा नया नंबर है, तुरंत पैसे भेजो। अकाउंटेंट ने तुरंत बताए तीन खातों में पैसे भेज दिए। ठगी की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद साइबर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अब मामले की जांच साइबर सेल के द्वारा की जा रही है।

मोबाइल फोन पर आया था अनजान नंबर से मैसेज 
कैबिनेट मंत्री नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के मोबाइल फोन पर बुधवार को अनजान नंबर से मैसेज आया। जिसमें वॉट्सएप डीपी पर नंदी के बेटे की फोटो लगी हुई थी। मैसेज में लिखा था कि यह मेरा नया नंबर है। मैं एक बहुत जरूरी बिजनेस मीटिंग हूं। यह मीटिंग अभी काफी देर तक चलेगी। मुझे कुछ पैसों की तुरंत जरूरत है। मैसेज देखने के बाद अकाउंटेंट ने तीन बार में 2.08 करोड़ रुपये बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद रितेश को पता चला कि मंत्री के बेटे ने इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा है और न ही अपने खाते में पैसा ही मंगवाया है। 


ठगी के लिए तीन बैंकों के खातों का इस्तेमाल किया 
जिसके बाद रात में साइबर थाने में ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाता है। साइबर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर पुलिस की जांच में पता चला कि जालसाज ने ठगी के लिए तीन बैंकों के खातों का इस्तेमाल किया है। इनमें आईसीआईसीआई, एचडीएफसी समेत एक अन्य बैंक का खाता शामिल है। साइबर पुलिस ने तीनों खातों की जानकारी बैंक अधिकारियों से मांगी है। साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि संबंधित खाते फ्रीज कराने के लिए मेल किया है। ठगों का ब्योरा खंगाल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने के धमकी, पाकिस्तान से आई कॉल
ये भी पढ़ें : Pratapgarh News : पुलिस बनकर सर्राफा व्यापारी से 18 लाख की टप्पेबाजी, व्यापारियों में भय का माहौल

Also Read