महाकुंभ में योगी सरकार की सुरक्षा योजना : जीरो फायर जोन बनाने की तैयारी, 2000 से अधिक अग्निशामक तैनात

UPT | महाकुंभ में जीरो फायर जोन बनाने की तैयारी

Nov 15, 2024 20:37

महाकुंभ को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं। सरकार का उद्देश्य इस महाकुंभ को "जीरो फायर इंसिडेंट जोन" के रूप में स्थापित करना है...

Prayagraj News : महाकुंभ को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं। सरकार का उद्देश्य इस महाकुंभ को "जीरो फायर इंसिडेंट जोन" के रूप में स्थापित करना है। जिसके लिए मैनपावर और अग्निशामक वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि की गई है।

तैनात होंगे 2000 से अधिक कर्मी
इस बार महाकुंभ के दौरान 2000 से अधिक अग्निशामक कर्मी तैनात रहेंगे। वहीं 350 से अधिक विशेष अग्निशामक वाहन इस क्षेत्र में काम करेंगे। मेला क्षेत्र में 50 टेंपरेरी फायर स्टेशन, 20 टेंपरेरी फायर पोस्ट और 50 फायर वॉच टॉवर भी बनाए जाएंगे। महाकुंभ में सुरक्षा के लिहाज से 200 स्पेशल ट्रेन्ड रेस्क्यू ग्रुप भी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा अखाड़ों में 5000 स्पेशल फायर एक्सटिंगुशर्स स्थापित किए जाएंगे। आग की घटनाओं पर नजर रखने के लिए एआई फायर डिटेक्शन कैमरे लगाए जाएंगे जो चंद सेकंड में घटनाओं की सूचना देंगे। दमकल वाहन 2 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचेंगे, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।



दमकल कर्मियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
2019 के कुंभ की तुलना में इस बार सुरक्षा प्रबंधों को और सख्त किया गया है। 2019 में 43 टेंपरेरी फायर स्टेशन और 1551 कर्मी तैनात थे, जबकि 2025 में ये संख्या बढ़कर क्रमशः 50 और 2071 हो गई है। इस बार 351 वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 2019 में तैनात वाहनों की संख्या से लगभग दोगुना है। महाकुंभ में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी दमकल कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड फायर एंड इमरजेंसी सर्विस और नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर के साथ सहयोग किया गया है, ताकि सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा सके। 

Also Read