सनातन धर्म के सबसे बड़े सामूहिक आयोजन महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटी है। इस महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए...
Nov 11, 2024 17:47
सनातन धर्म के सबसे बड़े सामूहिक आयोजन महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटी है। इस महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए...
Prayagraj News : सनातन धर्म के सबसे बड़े सामूहिक आयोजन महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटी है। इस महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल पुलिस, पीएसी, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम करेंगी। इन सुरक्षा उपायों के तहत 340 विशेषज्ञ, जिनमें 220 हाईटेक डिप डाइवर शामिल हैं, घाटों पर लगातार निगरानी रखेंगे।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बनाई योजनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई हैं। इसमें गोवा, कोलकाता और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से जल पुलिस के जवान प्रयागराज में तैनात किए जा रहे हैं। इस बार सुरक्षा के लिए हाईटेक डिप डाइवरों की इतनी बड़ी संख्या में तैनाती की जा रही है जिससे स्नानार्थियों और साधु संतों की सुरक्षा हो सके।