रील के नशे में युवक हुआ गिरफ्तार : प्रयागराज में रेलवे ट्रैक पर रखी साइकिल और ईंट, बांध दी मुर्गी, देखें वीडियो

UPT | रील के नशे में युवक हुआ गिरफ्तार

Aug 01, 2024 20:57

एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर खतरनाक सामग्री रखकर सुरक्षा खतरे में डाल दिया। गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन से पहले युवक ने रेलवे ट्रैक पर साइकिल, ईंट, पेट्रोमैक्स, साबुन, और यहां तक कि एक मुर्गा भी रख दिया।

Prayagraj News : प्रयागराज के लालगोपालगंज क्षेत्र में एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर खतरनाक सामग्री रखकर सुरक्षा खतरे में डाल दिया। गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन से पहले युवक ने रेलवे ट्रैक पर साइकिल, ईंट, पेट्रोमैक्स, साबुन, और यहां तक कि एक मुर्गा भी रख दिया। युवक के एक साथी ने इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। गनीमत रही कि इस घटना के चलते ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ। 
  सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
युवक की पहचान गुलजार शेख के रूप में की गई है, जो लालगोपालगंज का निवासी है। गुलजार का सोशल मीडिया पर 'इंडियन हैकर' नाम से एक पेज भी है, जहां वह रेलवे ट्रैक पर विभिन्न वस्तुएं रखकर उनका वीडियो बनाता और सोशल मीडिया पर वायरल करता था। हाल ही में, गुलजार ने वंदे भारत ट्रेन के आने से पहले ट्रैक पर विभिन्न वस्तुएं रखीं, और बाद में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में वह ट्रैक पर रखे साबुन के ऊपर से ट्रेन गुजरते हुए दिखाता है, लेकिन साइकिल और पेट्रोमैक्स आदि के ऊपर से ट्रेन गुजरने की तस्वीरें नहीं दिखाई गईं। 

रील के नशे में युवक हुआ गिरफ्तार
इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभुन चौधुरी ने इस मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए यात्री सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने संबंधित युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात की। बृहस्पतिवार को ही, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक की घोषणा के कुछ घंटों बाद, नवाबगंज पुलिस ने गुलजार शेख को गिरफ्तार कर लिया। 



जांच में हुए कई और खुलासे
जांच में यह भी सामने आया है कि गुलजार ने पिछले कुछ समय से लगातार इसी प्रकार के वीडियो बनाए थे। उसने रेलवे ट्रैक पर गुब्बारे, ब्रेड, बिस्कुट और चम्मच आदि भी रखे थे और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। रेलवे विभाग की इंटेलीजेंस, आरपीएफ, और जीआरपी ने इस घटना के बाद से सक्रियता बढ़ा दी है। 

वीडियो करीब एक माह पुराना 
नवाबगंज पुलिस के अनुसार, यह वीडियो करीब एक माह पुराना है। पूछताछ के दौरान, गुलजार ने बताया कि वह वंदे भारत ट्रेन के गुजरने से पहले ट्रैक पर विभिन्न वस्तुएं रख देता था और फिर इन वस्तुओं के चकनाचूर होने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करता था। इस तरह के वीडियो बनाने से उसे अधिक लाइक्स और शेयर मिलते थे। रेलवे विभाग ने इस घटना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा करने की योजना बनाई है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात की है।

Also Read