प्रयागराज में समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान समारोह : 11 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

UPT | समाजवादी शिक्षक रत्न से सम्मानित शिक्षक।

Sep 06, 2024 02:51

शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रयागराज में समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से जिले भर से आये 11 शिक्षकों को समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान 2024 से नावाजा गया।

Prayagraj News : प्रयागराज में शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा जिले भर से आए 11 शिक्षकों को समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान 2024 से नवाजा गया। यह समारोह जॉर्ज टाउन स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह की शुरुआत और सम्मानित शिक्षक
समारोह की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिनकी याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में 11 शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए शाल, डायरी, कलम और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन सम्मानित शिक्षकों में रमेश पाल, राकेश कुमार कुशवाहा, इंद्र बहादुर सिंह, रामराज पाल, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, राधेश्याम यादव, मो. नसीम, लक्ष्मी श्रीवास्तव, विपिन चंद्र पाल, जोखन लाल यादव और लेफ्टिनेंट डॉ. शिवम वर्मा शामिल थे।

समाजवादी पार्टी के फैसले और शिक्षकों की भूमिका 
समारोह में समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस. पी. सिंह पटेल ने शिक्षकों की भूमिका पर जोर दिया और कहा कि एक शिक्षक समाज के सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकारों के दौरान शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्रों के हित में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में कई सुधार किए गए, जिससे न केवल शिक्षक बल्कि छात्रों को भी लाभ हुआ।

वर्तमान सरकार पर आरोप और शिक्षकों की समस्याएं 
डॉ. एस. पी. सिंह पटेल ने अपने संबोधन में वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षक समाज सबसे अधिक दुखी और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। उन्होंने शिक्षक भर्तियों में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि इन भ्रष्टाचारों के कारण शिक्षक वर्ग में निराशा और असंतोष का माहौल बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को अपने हक और अधिकार के लिए न्यायालय से लेकर सड़कों तक संघर्ष करना पड़ रहा है, जो कि एक गंभीर स्थिति है। समाजवादी शिक्षक सभा के इस सम्मान समारोह में शिक्षकों की अहमियत को पुनः स्थापित करने की कोशिश की गई, साथ ही वर्तमान परिस्थितियों में शिक्षकों की समस्याओं को उजागर किया गया। 

Also Read