प्रयागराज में 12 प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर एफआईआर : सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर सख्ती, मौके पर पीएसी-आरएएफ भी तैनात

UPT | छात्रों का प्रदर्शन जारी है।

Nov 12, 2024 23:14

एसआई कृष्णमुरारी चौरसिया ने तहरीर दी कि एसआई रुपेश कुमार मंगलवार को लोक सेवा आयोग के आसपास गश्त पर थे। देखा कि गेट नंबर-दो नगर निगम के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए पोल पर लगे बोर्ड को कुछ अराजक तत्व सरकारी लोहे के मोबाइल बैरियर पर चढ़कर तोड़ रहे हैं।

Prayagraj News : प्रयागराज में 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। रात में बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी, आरएएफ मौके पर लगा दी गई है। वज्र वाहन पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र कैंडल और मोबाइल टॉर्च जलाकर आयोग-सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान लोकसेवा आयोग चौकी प्रभारी ने सिविल लाइंस थाने में 12 प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर केस दर्ज कराया है। इसमें अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र नामजद हैं। बाकी 10 लोगों की पहचान की जा रही है। आरोप है कि इन लोगों ने गेट नंबर 2 पर लगे सरकारी बोर्ड, मोबाइल बैरियर को तोड़ दिया था। आरोप है कि प्रदर्शन में कई शरारती तत्व घुस आए हैं।
तहरीर में क्या है
एसआई कृष्णमुरारी चौरसिया ने तहरीर दी कि एसआई रुपेश कुमार मंगलवार को लोक सेवा आयोग के आसपास गश्त पर थे। देखा कि गेट नंबर-दो नगर निगम के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए पोल पर लगे बोर्ड को कुछ अराजक तत्व सरकारी लोहे के मोबाइल बैरियर पर चढ़कर तोड़ रहे हैं। इन शरारती तत्वों ने सरकारी मोबाइल बैरियर को तोड़ दिया। वीडियो से अराजक तत्वों की पहचान अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र के रूप में हुई। शेष अन्य 10 व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं।

थाली बजाकर जताया विरोध
इससे पहले मंगलवार दोपहर छात्रों ने थाली बजाकर विरोध जताया। बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। यही नहीं आयोग के मेन गेट पर कालिख से 'लूट सेवा आयोग' लिख दिया। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की शव यात्रा निकाली। पुलिस यह सब देखती रही। छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

प्रदर्शन पर सियासत शुरू
छात्रों के प्रदर्शन पर सियासत भी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य छात्रों के समर्थन में उतर आए। कहा कि अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और जल्द समाधान निकालें। सुनिश्चित करें कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं, एग्जाम की तैयारी में लगे। वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि योगी बनाम प्रतियोगी छात्र जैसा माहौल है। भाजपा के पतन में ही छात्रों का उत्थान है। भाजपा और नौकरी में विरोधाभासी संबंध है। जब भाजपा जाएगी, तभी नौकरी आएगी। अब क्या भाजपा सरकार छात्रों के हॉस्टल या लॉज पर बुलडोजर चलाएगी। इससे पहले सोमवार आधी रात कमिश्नर, डीएम और आयोग के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। आयोग ने रात 10.18 बजे 7 प्वाइंट में बयान जारी किया। कहा कि आयोग और सरकार ने छात्रों के भविष्य को देखते दो पालियों में परीक्षा का निर्णय लिया है। कुछ लोग छात्रों को बरगला रहे हैं। 

Also Read