Muzaffarnagar News : बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्टरी राना स्टील पर जीएसटी का छापा, टीम से हाथापाई, बंधक बनाया

UPT | मुजफ्फरनगर बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्टरी राना स्टील पर जीएसटी टीम के साथ हाथापाई

Dec 05, 2024 15:38

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा ने जीएसटी के अधिकारियों से कहा कि हमारे लोगों ने जो अभद्र व्यवहार किया उसके लिए माफी चाहते हैं जिस पर जीएसटी की महिला अधिकारी ने उनके नाम मांगे

Short Highlights
  • मुजफ्फरनगर बाईपास पर स्थित है राना स्टील 
  • जीएसटी टीम ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा
  • एसपी सिटी भारी मात्रा में फोर्स लेकर पहुंचे
Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्टरी राना स्टील पर जीएसटी का छापा लगा है। राना स्टील के कर्मचारियों ने जीएसटी टीम से हाथापाई की और टीम के अधिकारियों को बंधक बनाया है। जीएसटी टीम को बंधक बनाए जाने की सूचना पर एसपी सिटी भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर राना स्टील पहुंचे हैं। जीएसटी अधिकारी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

यह भी पढ़े : Ghaziabad News : कचहरी में वकीलों की हड़ताल जारी, नहीं खुले चेंबर

छापेमारी के दौरान वहां हंगामा हो गया
जीएसटी टीम ने आज मुजफ्फरनगर की प्रमुख राना स्टील पर छापेमारी की। टीएसटी की छापेमारी के दौरान वहां हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि राना स्टील के निर्देशकों ने जीएसटी की टीम को बंधक बना लिया। जीएसटी टीम को बंधक बनाए जाने की सूचना पर एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ राना स्टील पहुंचे और जीएसटी अधिकारियों को रिहा कराया। 

टीएसटी टीम के साथ अभद्रता भी की गई
जीएसटी की टीम ने आज राना स्टील पर छापेमारी की। जीएसटी की टीम को राना स्टील के बाहर ही रोक लिया गया। टीएसटी टीम के साथ अभद्रता भी की गई। जीएसटी टीम लीडर डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

जीएसटी टीम को बंधक बना लिया
आरोप है कि जीएसटी टीम को बंधक बना लिया गया। जिसकी सूचना मिलने पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। समाचार लिखे जाने तक राना स्टील पर हंगामा चल रहा था। इस दौरान मौे पर पूर्व सांसद कादिर राणा,पूर्व विधायक शाहनवाज राणा आदि पहुंच गए।

अभद्र व्यवहार किया उसके लिए माफी चाहते हैं
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा ने जीएसटी के अधिकारियों से कहा कि हमारे लोगों ने जो अभद्र व्यवहार किया उसके लिए माफी चाहते हैं जिस पर जीएसटी की महिला अधिकारी ने उनके नाम मांगे हैं।
जीएसटी के अधिकारी मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। जीएसटी की टीम ने पूर्व सांसद कादिर राणा के पुत्र शाह मोहम्मद को हिरासत में ले लिया है,कुछ अन्य की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
 

Also Read