केरल की युवती ने सहारनपुर में रुकवाई शादी : बोली- सात साल से प्रेम संबंध में थी, दूल्हा मेरा शौहर है...

UPT | केरल की युवती ने सहारनपुर में रुकवाई शादी

Dec 11, 2024 22:00

सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एक अजीब घटना घटी, जब केरल से आई एक युवती ने दूल्हे को अपना शौहर बताते हुए उसकी शादी रोक दी। युवती ने दुल्हन के पिता और भाई को बताया कि वह पिछले सात सालों से दूल्हे के साथ प्रेम संबंध में थी...

Saharanpur News : सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एक अजीब घटना घटी, जब केरल से आई एक युवती ने दूल्हे को अपना शौहर बताते हुए उसकी शादी रोक दी। युवती ने दुल्हन के पिता और भाई को बताया कि वह पिछले सात सालों से दूल्हे के साथ प्रेम संबंध में थी और उनका पहले ही निकाह हो चुका है। युवती ने यह भी कहा कि अब वह उसे किसी और का नहीं होने देगी। दुल्हन के परिवार ने युवती से सबूत मांगे, जिस पर उसने अपने निकाह की तस्वीरें दिखाई। इसके बाद, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। दोनों पक्ष थाने पहुंच गए, जहां देर रात तक शादी के खर्चों और अन्य मुद्दों पर बातचीत होती रही।

मेहंदी लगाए उदास बैठी रही दुल्हन
समझौता होने के बाद रात करीब 12 बजे सभी लोग वापस लौट आए, लेकिन दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए उदास बैठी रही। यह घटना थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के एक गांव में घटी, जहां एक युवती का निकाह बिहारीगढ़ के गांव शेरपुर निवासी दिलबहार से तय था। मंगलवार शाम करीब 6 बजे दूल्हा अपनी बारात लेकर पहुंचा और निकाह की रस्में शुरू हुईं। रात करीब 8 बजे, जब निकाह की प्रक्रिया चल रही थी, तभी एक युवती वहां पहुंची और उसने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। युवती ने दावा किया कि वह केरल के अन्नाकुलम जिले से है और दिलबहार उसका शौहर है। युवती ने कहा कि दिलबहार ने उससे निकाह किया था, लेकिन अब वह किसी और से निकाह करने जा रहा है, जिससे उसकी जिंदगी बर्बाद हो रही है। युवती के जोर-जोर से चिल्लाने पर दुल्हन के परिवार के लोग उसके पास पहुंचे और उससे बात की।



'दिलबहार केरल में फर्नीचर का काम करता था'
युवती ने बताया कि दिलबहार केरल में फर्नीचर का काम करता था, जहां उसकी उससे दोस्ती हो गई, जो बाद में एक प्रेम संबंध में बदल गया। उसने कहा कि उसका दिलबहार से सात सालों से अफेयर चल रहा था और उन्होंने इस दौरान एक-दूसरे के साथ बहुत समय बिताया। युवती का आरोप था कि दिलबहार ने उससे निकाह करने का वादा किया था और इस बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने थे। दुल्हन पक्ष के लोग युवती और दिलबहार को अलग से बैठाकर उनसे बातचीत करने लगे। युवती ने कहा कि दिलबहार उसके साथ सात साल से रह रहा था और उसने उसके साथ निकाह भी किया था। इस दौरान, युवती ने दिलबहार के फोन में मौजूद चैट्स और निकाह की तस्वीरें और वीडियो दुल्हन पक्ष को दिखाए, ताकि वह अपने दावे को साबित कर सके।

गर्भपात का लगाया आरोप
युवती ने दावा किया कि उसने दिलबहार के भाई गुलबहार को भी उसकी स्थिति के बारे में बताया था, जिसमें उसने दिलबहार पर आरोप लगाया कि उसने शारीरिक संबंध बनाए थे, जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई थी, लेकिन उसने गर्भपात करवा लिया। युवती ने यह भी कहा कि दिलबहार ने उसके साथ 2018 से रिश्ते रखना शुरू किया था और 2021 में उनका निकाह हुआ था। उसने निकाह के दस्तावेज भी दिखाए थे, लेकिन दिलबहार ने इसका खंडन करते हुए कहा कि वह युवती के साथ किसी भी प्रकार के रिश्ते में नहीं था और यह झूठा आरोप था। दुल्हन पक्ष ने युवती से कहा कि यदि यह सच है तो वह साबित करे और सबूत दे, क्योंकि दूल्हा खुद कह रहा है कि उसने युवती को एक साल पहले ही जाना था। युवती ने अपने दावे के समर्थन में दिलबहार और उसके साथ के फोटोग्राफ और वीडियो भी दिखाए, जिसे देखकर दुल्हन पक्ष के लोग गुस्से में आ गए। इसके बाद, दुल्हन के भाई और पिता ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों पक्ष पुलिस स्टेशन पर पहुंचे, जहां मामले की बातचीत और सुलह के प्रयास किए गए।

लड़की पक्ष पकड़कर थाने ले गया
दुल्हन पक्ष ने दूल्हे दिलबहार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इस बीच, दूल्हे के पिता ने भागने की कोशिश की, लेकिन लड़की पक्ष ने उसे पकड़कर थाने ले आए। रात 12 बजे तक समझौता हुआ, जिसमें दूल्हे ने निकाह के खर्च को लौटाने का वादा किया। युवती ने बताया कि दिलबहार ने नवंबर में उसे साथ रखने से मना कर दिया था और फिर भाग गया, जिसके बाद उसने केरल में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। युवती का कहना है कि उसने मानसिक और शारीरिक शोषण किया और अब वह कानूनी कार्रवाई करेगी।

दो सगी बहनों का था निकाह
इस घटना में एक और दिलचस्प मोड़ यह आया कि दोनों बहनों का निकाह एक ही दिन था। बड़ी बहन का निकाह दिलबहार से होना था, जबकि दूसरी बहन का भी निकाह था। हंगामे के कारण बड़ी बहन का निकाह जल्दी-जल्दी संपन्न कराया गया, जबकि छोटी बहन मेहंदी लगाकर मायूस बैठी रही। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है, लेकिन यदि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Also Read