बीएचयू ने लॉन्च किए 22 ऑनलाइन कोर्स : आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है अंतिम तिथि

UPT | बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

Dec 17, 2024 23:49

बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए 22 शॉर्ट टर्म कोर्स की घोषणा की है। इन कोर्सों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 तक है।

Short Highlights
  • कक्षाएं 20 जनवरी 2025 से ऑनलाइन होंगी शुरू
  • क्यूआर कोड को स्कैन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं
  • कोर्स की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू
Varanasi News : बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए 22 शॉर्ट टर्म कोर्स की घोषणा की है। इन कोर्सों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 तक है। इन कोर्सों में एनरोलमेंट पूरी तरह से निशुल्क होगा। इच्छुक छात्र बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। कक्षाएं 20 जनवरी 2025 से ऑनलाइन प्रारंभ होंगी।

कोर्स में कई नए और ट्रेंडिंग विषय शामिल
बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए 22 शॉर्ट टर्म कोर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें कई नए और ट्रेंडिंग विषयों को शामिल किया गया है। पारंपरिक पाठ्यक्रमों के अलावा, अब मशीन लर्निंग, फाइनेंशियल मार्केटिंग, लाइफ स्किल, इनकम टैक्स, प्राचीन भारतीय वास्तुकला, तबला वादन और वायु प्रदूषण जैसे आधुनिक और जरूरी विषय भी पेश किए गए हैं। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन और समन्वयक डॉ. आशुतोष मोहन के निर्देशन में इन कोर्सों का शुभारंभ किया गया। सभी कोर्सों के लिए शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई है, जिन्हें अब 'इंस्ट्रक्टर' कहा जाएगा। इन कोर्सों की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी।


कोर्स की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू
बीएचयू द्वारा लॉन्च किए गए शॉर्ट टर्म कोर्स की अवधि चार से लेकर 12 सप्ताह तक होगी। इनमें 12 सप्ताह के आठ, 8 सप्ताह के छह और 4 सप्ताह के सात कोर्स आयोजित किए जाएंगे। इन कोर्सों की परीक्षाएं 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएंगी। सभी क्लासेज और मार्कशीट ऑनलाइन जारी की जाएंगी, जिससे छात्रों को सहज और सुविधाजनक तरीके से उनकी शिक्षा पूरी करने का अवसर मिलेगा।

ये हैं 22 कोर्स
12 हफ्ते के कोर्स : एआईएचसी और आर्कियोलॉजी, कॉमर्स, मैनेजमेंट, मार्केटिंग, मल्टी डिसीप्लेनरी, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस और इंटर डिसीप्लीनेरी, अर्थ प्लेनेटरी साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग, एनवायरमेंटल साइंस और एनवायरमेंटल केमेस्ट्री, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस।
8 हफ्ते के कोर्स : कृषि-सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी लिट्रेचर, मल्टी डिसीप्लेनरी, मंच कला, फिजियोलॉजी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट।
4 हफ्ते के कोर्स : अंग्रेजी लिट्रेचर, जेंडर स्टडीज, इंटर डिसीप्लीनेरी, विधि, पशुधन प्रबंध, एजुकेशन, भौतिक विज्ञान।

Also Read